×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावधान: ये खतरनाक गैंगस्टर जेल से फरार, देश-विदेश में इसके चर्चे

डॉन छोटा राजन का राइट हैंड कहे जाने वाले रवि पुजारी को लेकर चल रहे काफी अनुमानों पर विराम लग गया है। पूरे देश में रवि पुजारी के खिलाफ फिरौती और हत्या को लेकर करीब 200 से अधिक मामले दर्ज है। इसमें से गुजरात में ही सिर्फ फिरौती के 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 27 Aug 2023 5:22 PM IST
सावधान: ये खतरनाक गैंगस्टर जेल से फरार, देश-विदेश में इसके चर्चे
X
सावधान: ये खतरनाक गैंगस्टर जेल से फरार, देश-विदेश में इसके चर्चे

नई दिल्ली : डॉन छोटा राजन का राइट हैंड कहे जाने वाले रवि पुजारी को लेकर चल रहे काफी अनुमानों पर विराम लग गया है। पूरे देश में रवि पुजारी के खिलाफ फिरौती और हत्या को लेकर करीब 200 से अधिक मामले दर्ज है। इसमें से गुजरात में ही सिर्फ फिरौती के 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मानना है कि इसी साल सेनेगल में गिरफ्तार किया गया। डॉन छोटा राजन सड़क मार्ग से इस अफ्रीकी देश से फरार हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि रवि पुजारी सेनेगल में एंथनी फर्नांडिज के नाम से रहता था और खुद को बुर्कीना फासो का नागरिक बताता था।

यह भी देखें... गृह मंत्रालय ने CRPF को राशन मनी अलाउंस देने पर जताई सहमति

माफिया डॉन छोटा राजन का दाहिना हाथ रहे रवि पुजारी

रवि पुजारी से जुड़े मामलों की जांच कर रहे दो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 'फरार माफिया रवि पुजारी कथित रूप से सेनेगल से भागकर किसी और अफ्रीकी देश चला गया है। कभी माफिया डॉन छोटा राजन का दाहिना हाथ रहे रवि पुजारी के खिलाफ भारत में फिरौती और हत्‍या के 200 मामले दर्ज हैं। इनमें से फिरौती के 26 मामले गुजरात में दर्ज हैं।

रवि पुजारी ज्यादातर गुजरात के बिल्‍डरों, पैसे वाले लोगों, राजनेताओं और सोने-चांदी की दुकान वालों को फोन कॉल करके पैसे मांगता था। सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि रवि पुजारी के निशाने पर गुजरात के 70 लोग थे।

यह भी देखें... सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की योजना न्यूनतम वेतन में संशोधन कानून को दी मंजूरी

आगे उन्‍होंने बताया कि 3 से 4 मामलों में पीड़‍ित ने फिरौती की राशि का भुगतान किया। दूसरे लोगों ने अभी तक यह नहीं बताया कि उन्‍होंने पैसे दिए या नहीं।

ये है नियम-कानून

इसी के साथ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने कहा, 'हम फिरौती के 26 मामलों और आनंद जिले में प्रगनेश पटेल पर फायरिंग के मामले की जांच कर रहे हैं। इन मामलों में खुद पुजारी ने जिम्‍मेदारी स्‍वीकार की है। हमने इन मामलों में प्रत्‍यर्पण की मांग की थी।' मामले में सूत्रों ने बताया कि विदेश और गृह मंत्रालय दोनों सेनेगल के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं ताकि गैंगस्‍टर का पता लगाया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि रवि पुजारी ने जानबूझकर अपने खिलाफ धोखाधड़ी का केस दायर कराया और बाद में जमानत पर बाहर आ गया। उन्‍होंने कहा, 'जमानत पर बाहर आने के बाद रवि पुजारी एक अन्‍य अफ्रीकी देश फरार हो गया।

नियम-कानून के अनुसार, अगर कोई विदेशी भगोड़ा जमानत की शर्तों का उल्‍लंघन करने के बाद पकड़ा गया तो उसे पहले सेनेगल में सजा काटनी होगी। इसके बाद उसे उसके अपने देश प्रत्‍यर्पण किया जा सकेगा। रवि पुजारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। हमें उम्‍मीद है कि उसे जल्‍द ही पकड़ा जाएगा।'

यह भी देखें... जम्मू-कश्मीर: सरकार ने 62 साल पुरानी विधान परिषद को खत्म करने का लिया फैसला

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story