×

ग्लोबल यूनिवर्सिटी एंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल इंडिया के ये संस्थान

Shivakant Shukla
Published on: 18 Nov 2018 12:07 PM IST
ग्लोबल यूनिवर्सिटी एंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल इंडिया के ये संस्थान
X

नई दिल्ली: ग्लोबल यूनिवर्सिटी एंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी (आईआईटी) दिल्ली और बॉम्बे को टॉप 150 में जगह मिली है।

बता दें कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी एंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग फ्रेंच एचआर कंसल्टेंसी कंपनी इमर्जिंग तैयार करती है जिसे टाइम्स हायर एजुकेशन प्रकाशित करती है। इसमें दुनिया भर के 150 संस्थानों को शामिल किया गया है, जहां से पास छात्रों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है।

ये भी पढ़ें— CISF में 519 सब-इंस्पेक्टरों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यह रैंकिंग दुनिया भर की बड़ी कंपनियों के 7000 भर्ती और अंतरराष्ट्रीय मैनेजरों से किए गए सर्वे पर आधारित है। मई और सितंबर, 2018 में सर्वे किया गया था। सर्वे पैनल में 22 देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इजरायल, इटली, जापान, मेक्सिको, मोरक्को, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, स्पेसन, संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन, यूके और यूएस शामिल थे।

गौरतलब है कि इस लिस्ट में टॉप पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी है जिसके बाद कैलिफॉर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और मैसचूसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी का नंबर है। रैंकिंग से पता चलता है कि भले ही 2011 के बाद भारत की स्थिति में कुछ बदलाव हुआ है। लेकिन भारत अन्य देशों के मुकाबले प्रगति नहीं कर पाया है।

ये भी पढ़ें— 49568 सिपाही भर्ती: पढ़ें इससे जुड़ी वो सभी बातें जो आवेदन के लिए है जरूरी

145वें पायदान से इस बार 53वें स्थान पर पहुंच गया है (आईआईटी) दिल्ली

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, 'इस साल भारत की स्थिति में कुछ मजबूत बदलाव हुआ है। 2018 की ग्लोबल लिस्ट में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की रैंकिंग में एक पोजिशन की बेहतरी आई है जबकि इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ टेक्नॉलजी, दिल्ली ने जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है। पिछले साल यह 145वें पायदान पर था जबकि इस साल 53वें स्थान पर पहुंच गया है।'

ये भी पढ़ें— सोशल मीडिया पर वायरल हुई टीईटी की गोपनीय लिस्ट, कोचिंग के अवैध कारोबारी भी बनाये गए निरीक्षक



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story