×

गणतंत्र दिवस पर ये 5 ताकतवर देशों के नेता बन चुके हैं भारतीय मेहमान

Manali Rastogi
Published on: 13 July 2018 2:07 PM IST
गणतंत्र दिवस पर ये 5 ताकतवर देशों के नेता बन चुके हैं भारतीय मेहमान
X

लखनऊ: भारत ने साल 2019 में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बतौर मुख्य अतिथि के लिए न्यौता भेजा है। हालांकि अभी अमेरिकी सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है लेकिन अगर ट्रंप यह निमंत्रण स्वीकार कर लेते हैं तो मोदी सरकार के लिए विदेश नीति के लिहाज से ये एक बड़ी सफलता होगी।

यह भी पढ़ें: किराए के कमरे में रहकर किसान की बेटी ने जीता ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

बता दें कि इससे पहले साल 2015 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट थे। newstrack.com आपको 5 ऐसे ताकतवर देश और उनके नेताओं के बारे में बताने जा रहा है। जो गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय मेहमान बन चुके है।

इन 5 ताकतवर देशों के नेता भी बन चुके है मेहमान

बराक ओबामा : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए इंडिया आये थे। तीनों सेना के जवानों ने उनके सामने बारी –बारी से अपने करतब से अदम्य साहस का परिचय दिया था। उनकी बहादुरी को देख ओबामा भी खासा प्रभावित हुए थे। ओबामा के दौरे से चीन और पाकिस्तानी में काफी खलबली भी मची थी।

शिंजो आबे: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे 26 जनवरी 2014 को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए इंडिया आये थे। उन्होंने 65 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर परेड का अवलोकन किया था। साथ ही वे पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ राजपथ पर सलामी लेने पहुंचे थे। वहां पर उनका स्वागत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था।

अबे का परिचय तीनों सेनाओं के प्रमुखों और अन्य गणमान्य अधिकारियों से कराया गया और उसके बाद उन्हें राष्ट्रपति के दाहिने ओर बैठाया गया। परेड शुरू होने से पहले राष्ट्रध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान की धुन बजाई गई थी।

मोहम्‍मद खातामी: ईरान के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद खातामी 2003 में इंडिया आये थे। उन्हें तब गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनाया गया था। उन्होंने भारत के प्रधानमन्त्री के साथ बैठकर परेड का अवलोकन किया था। साथ ही सेना के जवानों के बहादुरी भरे कारनामों को देखकर उनकी काफी प्रशंसा भी की थी।

अब्‍दुल्ला बिन अब्‍दुल्‍लाजीज: सऊदी अरब के राजा अब्‍दुल्ला बिन अब्‍दुल्‍लाजीज अल-सौद वर्ष 2006 में गणतंत्र दिवस समारोह के खास मेहमान बने थे। उनके सामने परेड का आयोजन गया था। वे भारतीय परेड देखकर काफी खुश दिखाई दिए थे। उन्होंने सेना के जवानों की बहादुरी की खासकर तारीफ़ भी की थी।

व्‍लादिमीर पुतिन: रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन वर्ष 2007 में गणतंत्र दिवस समारोह के मेहमान बने थे। उनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री ने आगे बढ़कर किया था। पुतिन को सबसे आगे की पंक्ति में बिठाया गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री के बगल में बैठकर भरतीय परेड का अवलोकन किया था।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story