×

रस्सी लेकर वे आते हैं, गेट को बांध चुराते हैं गाड़ी से सामान, पटना के VIP परेशान

By
Published on: 9 Sept 2016 6:24 AM IST
रस्सी लेकर वे आते हैं, गेट को बांध चुराते हैं गाड़ी से सामान, पटना के VIP परेशान
X

पटनाः बिहार की राजधानी में रहने वाले वीआईपी आजकल अनोखे किस्म के चोरों से परेशान हैं। ये चोर रस्सी लेकर चलते हैं। वीआईपी आवासों के गेट को रस्सी से कसकर बांध देते हैं और फिर बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं। थानों में एक के बाद एक चोरी के केस दर्ज हो रहे हैं। मामला वीआईपी लोगों से जुड़ा है, लेकिन चोर हैं कि पुलिस अभी तक उन्हें पकड़ नहीं सकी है। बीते मंगलवार को भी इसी तरह चोरी की गई।

कहां-कहां मारा हाथ?

चोरों ने मंत्रियों और विधायकों की कॉलोनी कौटिल्य नगर में तीन नेताओं पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी, पूर्व मंत्री एसएन आर्या और विधायक फैजल रहमान के घरों के गेट को रस्सी से बांध दिया। फिर रामाश्रय की गाड़ी से बैटरी और डीवीडी प्लेयर निकालकर ले गए। खबर मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन चोर अभी तक हाथ नहीं आए हैं।

रघुवंश और आईजी को भी नहीं छोड़ा

रस्सी वाले चोरों ने इसी अंदाज में आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के यहां भी चोरी की थी। इसके अलावा पॉश शास्त्रीनगर इलाके में भी बीती दो सितंबर को वीआईपी आवासों को निशाना बनाया था। उस रात आईजी सुशील खोपड़े, विधायक सुनीता सिंह और एजी के आवासों के गेटों को रस्सी से बांध दिया गया था।

Next Story