×

मंत्री पद की शपथ लेने के लिए साइकिल से पहुंचा ये सांसद, जमकर हो रही तारीफ

उनका नाम है मनसुख मांडविया, जो गुजरात से सांसद हैं। ये भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ ही अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। पीएम मोदी के पिछले मंत्रीमंडल में उनके पास शिपिंग और रसायन और उर्वरक मंत्रालय था। तब वो अकसर साइकिल पर संसद आते दिखाई देते थे।

Roshni Khan
Published on: 1 Jun 2019 3:28 PM IST
मंत्री पद की शपथ लेने के लिए साइकिल से पहुंचा ये सांसद, जमकर हो रही तारीफ
X

नई दिल्ली : पीएम मोदी और उनके मंत्रियों ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में अधिकतर मंत्री अपनी लग्ज़री कार और पूरी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे। लेकिन एक नेता एसे भी थे, जो राष्ट्रपति भवन शपथ लेने अपनी साइकिल पर सवार होकर पहुंचे।

ये भी देंखे:लोकसभा में सदस्य कम, नहीं मांगेंगे मुख्य विपक्षी दल का दर्जा: कांग्रेस

उनका नाम है मनसुख मांडविया, जो गुजरात से सांसद हैं। ये भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ ही अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। पीएम मोदी के पिछले मंत्रीमंडल में उनके पास शिपिंग और रसायन और उर्वरक मंत्रालय था। तब वो अकसर साइकिल पर संसद आते दिखाई देते थे।

जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मेरे लिए ये फ़ैशन नहीं पैशन है। मैं हमेशा संसद भवन साइकिल पर ही जाता रहा हूं।'

उन्होंने इसके फ़ायदे भी बताए। मांडविया जी ने कहा- 'ये इको फ़्रेंडली है और इससे हम चुस्त और दुरुस्त रह सकते हैं। साथ ही ईंधन की भी बचत होती है।'

ये भी देंखे:ICC World Cup 2019: वकार यूनुस ने कहा, 1992 के वर्ल्‍डकप की कामयाबी को दोहरा सकता है पाकिस्तान

उनके इस प्रयास की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है।

मनसुख मांडविया 47 साल के है। इस बार इन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। हमें लगता है कि, हमारे दूसरे नेताओं और सांसदों को उनसे सादगी की सीख लेनी चाहिए।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story