×

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- भारत को बाहर से ज्यादा अंदरूनी खतरा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (17 अगस्त) को कहा कि भारत को खतरा बाहर सेनहीं अंदर से ही है।

priyankajoshi
Published on: 17 Aug 2017 7:27 PM IST
फारूक अब्दुल्ला ने कहा- भारत को बाहर से ज्यादा अंदरूनी खतरा
X

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (17 अगस्त) को कहा कि भारत को खतरा बाहर से नहीं अंदर से ही है।

जनता दल (युनाइटेड) के वरिष्ठ नेता शरद यादव द्वारा आयोजित 'साझा विरासत बचाओ' कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने कहा, 'हमारे सामने बाहर से कोई खतरा नहीं है, चाहे वह पाकिस्तान हो या चीन। हम उनसे निपटने में सक्षम हैं, लेकिन देश को अपने अंदर के लोगों से ही खतरा है।' उन्होंने कहा, 'देश के अंदर ही चोर बैठे हुए हैं, जो सब कुछ बर्बाद कर रहे हैं।'

नरेंद्र मोदी सरकार का नाम लिए बगैर जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जोर देकर कहा कि कश्मीरवासी भी भारतीय ही हैं। उन्होंने कहा, 'आज हमसे हमारी राष्ट्रीयता पूछी जा रही है। वे कौन होते हैं हमारी राष्ट्रीयता पर सवाल करने वाले?'

केंद्र पर निशाना

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरियों ने आजादी वाले दिन पाकिस्तान की बजाय भारत में रहना पसंद किया, क्योंकि भारत ने बराबरी की गांरटी दी थी। अब्दुल्ला ने कहा, 'और मैं यह गर्व के साथ कहता हूं कि मैं एक हिंदुस्तानी मुस्लिम हूं।' केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे एकता के बारे में बाते करते हैं, लेकिन क्या वे इसका माहौल तैयार कर रहे हैं?

अब्दुल्ला ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर दुख व्यक्त किया और कहा, 'हम वफादार हैं, लेकिन यह दुखद है कि उनका (केंद्र सरकार) दिल बड़ा नहीं है।'

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story