×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, Air India की 20 और Akasa Air की 25 फ्लाइट शामिल

Flight Bomb Threat: एक बार फिर एयर इंडिया और अकासा एयर की फ्लाइट्स को निशाना बनाने की कोशिश है।

Network
Report Network
Published on: 24 Oct 2024 3:20 PM IST (Updated on: 24 Oct 2024 3:28 PM IST)
Flight Bomb Threat
X

Flight Bomb Threat (Pic: Social Media)

Flight Bomb Threat: देश में एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ान की धमकी मिली है। एक बार फिर एयर इंडिया और अकासा एयर की फ्लाइट्स को निशाना बनाने की कोशिश है। बम से उड़ाने की धमकी में एयर इंडिया की 20 और अकासा एयर की 25 फ्लाइट शामिल हैं। धमकी मिलने के बाद विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग का आदेश दिया गया है। कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही सुरक्षा एजेंसिया भी मामले की जांच में जुट गई हैं। आए दिन धमकी मिलने से यात्रियों में दहशत है। लोग हवाई यात्रा करने से कतरा रहे हैं। धमकी से हवाई बिजनेस को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले 19 अक्टूबर का दिन बहुत अफरातफरी वाला रहा है। इस दिन 20 से ज्यादा उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये उड़ानें एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की थीं। इनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल और जोधपुर से दिल्ली की उड़ानें और विस्तारा की उदयपुर से मुंबई की उड़ानें शामिल थीं।

एक हफ्ते में 90 से ज्यादा फ्लाइट्स को धमकी

भारतीय एयरलाइन उद्योग एक सप्ताह में 90 फर्जी बम धमकियां मिलने के बाद अभी तक सदमे से उबर नहीं पाया है। दूसरी ओर अधिकारियों को अभी तक नकली बम धमकियों में वृद्धि के स्रोत और मकसद का पता नहीं चल पाया है। इसके चलते दर्जनों विमानों को अपना मार्ग बदलना पड़ा था। इन धमकियों के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में दहशत फैल गई, विमानों को जमीन पर उतारना पड़ गया या उनका मार्ग बदल दिया गया। जांच के दौरान पता चल रहा है कि धमकी वाले कुछ आईपी एड्रेस अमेरिका, जबकि कुछ ब्रिटेन और कुछ ऑस्ट्रिया के हैं।

करीब 600 करोड़ का नुकसान

इन धमकियों की वजह से विमानन कंपनियों को लगभग 600 करोड़ रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। बम धमकी आंकलन समिति (बीटीएसी) ने विमानों और हवाईअड्डों पर इंटरनेट के माध्यम से मिल रहीं बम की धमकियों से निपटने के लिए प्रोटोकॉल में बदलाव किया है। बीते दिनों भी दिल्ली, पुणे, मंगलूरू, मुंबई, जयपुर, बंगलूरू और कोझिकोड के सात हवाईअड्डों पर एकत्रित हुई बीटीएसी ने तीन एयरलाइनों एअर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की उड़ानों को भेजी गईं बम की धमकियों को झूठा बताया। इसके साथ ही सीआईएसएफ और संबंधित एयरलाइन सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिये गये हैं कि यात्रियों, उनके सामान और उड़ान भरने से पहले विमान की अच्छी तरह से तलाशी ली जाए। ताकि सुरक्षा में कहीं भी किसी तरह की चूक न होने पाए।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story