×

भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, युवती समेत 3 गिरफ्तार

हाईप्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज की मौत के सात महीने पुराने मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने भय्यूजी महाराज को खुदकुशी के लिये उकसाने के आरोप में पुलिस ने 25 वर्षीय युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें भय्यूजीजी महाराज के दो सहयोगी शामिल हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 19 Jan 2019 10:52 AM IST
भय्यूजी महाराज खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, युवती समेत 3 गिरफ्तार
X

इंदौर: हाईप्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज की मौत के सात महीने पुराने मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने भय्यूजी महाराज को खुदकुशी के लिये उकसाने के आरोप में पुलिस ने 25 वर्षीय युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें भय्यूजीजी महाराज के दो सहयोगी शामिल हैं।

तीनों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि मामले में पलक, विनायक दुधाड़े और शरद देशमुख को गिरफ्तार किया गया है। उन पर भारतीय दंड विधान की धारा 306 (आत्महत्या के लिये उकसाना) और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें.....कर्नाटक: कांग्रेस ने अपने विधायकों को पहुंचाया रिजॉर्ट, बैठक में नहीं पहुंचे थे 4 बागी MLA

उन्होंने बताया कि पलक पर आरोप है कि वह कुछ निजी वस्तुओं के आधार पर भय्यूजीजी महाराज को ब्लैकमेल कर उन पर शादी के लिए दबाव बना रही थी जबकि आध्यात्मिक गुरु के दो सहयोगी दुधाड़े और देशमुख इस काम में युवती की कथित तौर पर मदद कर रहे थे।

ऐसे युवती कर रही थी ब्लैकमेल

डीआईजी के मुताबिक भय्यूजी महाराज की पत्नी आयुषी और उनके अन्य नजदीकी संबंधियों ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को हाल ही में बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भय्यूजी महाराज के पूर्व ड्राइवर कैलाश पाटिल ने भी पुलिस को कुछ दिन पहले दिए बयान में कहा था कि पलक यह कहकर आध्यात्मिक गुरु को ब्लैकमेल कर रही थी कि उसके पास उनसे जुड़ी कुछ निजी वस्तुएं हैं।

यह भी पढ़ें.....कोलकाता में ममता की मेगा रैली, विपक्ष का सबसे बड़ा जमावड़ा

भय्यूजी महाराज का सबसे खास सेवादार दुधाड़े उनकी आत्महत्या के तुरंत बाद चर्चा में आया था। आध्यात्मिक गुरु के कथित सुसाइड नोट में उनके वित्तीय उत्तराधिकार, सम्पत्ति, बैंक खाते और संबंधित मामलों में दस्तखत का हक दुधाड़े को ही सौंपे जाने का जिक्र था। वह भय्यूजी महाराज से करीब 15 साल पहले जुड़ा था और साये की तरह उनके साथ रहता था।

यह भी पढ़ें.....21 जनवरी को चंद्रग्रहण ,इस दिन दिखेगा आसमान में सुपर ब्लड वोल्फ मून का अद्भुत नजारा

रिवॉल्वर से गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या

दुधाड़े मामले में उस समय संदेह के घेरे में आया जब वह आध्यात्मिक गुरु की खुदकुशी के कुछ समय बाद गायब हो गया था। पुलिस के मुताबिक भय्यूजी महाराज ने यहां अपने बाइपास रोड स्थित बंगले में 12 जून को उनके लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने भय्यूजी महाराज के घर से छोटी-सी डायरी के पन्ने पर लिखा सुसाइड नोट बरामद किया था।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story