×

झारखंड में विस्फोट में तीन की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीत वाहन राम ने बताया कि यह घटना गांदे पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पदमतंड बारमसिया में हुई जब एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से विस्फोटकों को उतार रहा था।

Roshni Khan
Published on: 12 May 2019 2:49 PM IST
झारखंड में विस्फोट में तीन की मौत और दो गंभीर रूप से घायल
X

गिरिडीह (झारखंड): गिरिडीह जिले में रविवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी देंखे:यूपी में गरजे पीएम: आतंक से निपटना सपा और बसपा के बस की बात नहीं है

गिरिडीह के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीत वाहन राम ने बताया कि यह घटना गांदे पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पदमतंड बारमसिया में हुई जब एक व्यक्ति दो पहिया वाहन से विस्फोटकों को उतार रहा था।

एसडीपीओ ने कहा कि यह व्यक्ति एक कुंआ खोदने के लिए ये विस्फोटक लेकर आया था।

ये भी देंखे:प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- जा रही है मोदी सरकार

उन्होंने बताया कि दो घायलों में एक महिला भी शामिल है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story