×

पुलवामा में मारे गए तीन आतंकी, एक जवान भी शहीद

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

Roshni Khan
Published on: 16 May 2019 2:06 PM IST
पुलवामा में मारे गए तीन आतंकी, एक जवान भी शहीद
X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरूवार को हुई एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और एक नागरिक की मौत हो गई जबकि इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के डेलीपुरा गांव में आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया।

ये भी देंखे:बोफोर्स की जांच होगी बंद, सीबीआई और याचिकाकर्ता ने वापस लिया आवेदन

उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अभी यह भी पता लगाया जाना बाकी है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था।

ये भी देंखे:पिछले चार वर्षों की तरह विश्व कप में भी रोहित, धवन, कोहली पर ही होगा दारोमदार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो भाई घायल हुये हैं। इसमें से एक की पहचान रईस अहमद के तौर पर की गयी है जिसने दम तोड़ दिया जबकि उसके भाई मोहम्मद युनूस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन ने बताया है कि सुरक्षा की दृष्टि से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story