×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रोड रोलर से नष्ट की गई तीन करोड़ की बीयर

आबकारी की टीम ने तीन स्थानों छपरौला, तिलपता कंटेनर डिपो, फेस 2 के गोदामों पर छापेमारी की है।

Vidushi Mishra
Published on: 19 April 2019 2:24 PM IST
रोड रोलर से नष्ट की गई तीन करोड़ की बीयर
X

ग्रेटर नोएडा: आबकारी विभाग ने गुरुवार को बीयर के गोदामों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान विभाग ने एक्सपायरी डेट वाली बीयर की 11652 पेटी जब्त की है। बीयर की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आबकारी की टीम ने तीन स्थानों छपरौला, तिलपता कंटेनर डिपो, फेस 2 के गोदामों पर छापेमारी की है।

जिला अधिकारी के निर्देश के बाद सभी बीयर को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया है। जिन गोदामों पर छापेमारी की गई वो सभी गोदाम जसमीत चड्ढा रोहित आनंद के बताए जा रहे हैं।

यह भी देखे:प्रियंका गांधी के समक्ष बीजेपी नेता विजय पासी ने उठाया कांग्रेस का झंडा

आबकारी अधिकारी बलराम सिंह ने बताया, 'तीन बड़े बीयर के गोदामों पर जिलाधिकारी के निर्देशन पर छापेमारी की गई है। जिसमें पाया गया कि जसमीत चड्ढा रोहित रोहित आनंद के बीयर के बड़े गोदामों छपरौला फेस-2 तिलपता गोदामों पर छापेमारी की गई है।

11652 पेटी एक्सपायर बीयर की पेटी बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ बताई जा रही है। अधिकारियों ने मौके पर ही रोड रोलर से उन्हें नष्ट कर दिया है।'



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story