×

गिरीडीह मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए और सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया

Vidushi Mishra
Published on: 15 April 2019 12:17 PM IST
गिरीडीह मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
X

झारखंड : झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर हो गए और सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया, कि दोनों पक्षों के बीच जिले के बेलवा घाट इलाके के जंगलों में सुबह करीब छह बजे उस समय मुठभेड़ हुई जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सातवीं बटालियन के जवान अभियान चला रहे थे।

यह भी देखे:यूपी में छह लाख देंगे बी एड प्रवेश परीक्षा

यह जिला राजधानी रांची से करीब 185 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने बताया, कि अभी तक मुठभेड़ स्थल से तीन माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं और उनके पास से एके-47 राइफल, तीन मैगजीन और चार पाइप बम बरामद किए गए।

यह भी देखे:जया के खिलाफ अमर्यादित बयान देने के मामले में आज़म खान पर FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल की छानबीन कर रहे हैं। झारखंड में सात चरण के लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान होगा।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story