×

पंजाब: विधानसभा चुनाव के लिए तीन पार्टियों के दिग्गज आज होंगे आमने-सामने

sujeetkumar
Published on: 27 Jan 2017 11:27 AM IST
पंजाब: विधानसभा चुनाव के लिए तीन पार्टियों के दिग्गज आज होंगे आमने-सामने
X

पंजाब: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को तीन बड़ी पार्टियां पंजाब में रैलियां करेंगी। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर में अकाली-बीजेपी सरकार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे ।

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के पटियाला में रोड शो करते नजर आएंगे। कांग्रेस के प्रचार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी पंजाब में मोर्चा संभालेंगे। वह अमृतसर में जनसभा करेंगे।

केजरीवाल का रोड शो

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दोपहर के समय पटियाला में रोड शो करेंगे।

यहां होगा पीएम मोदी की रैली

पीएम मोदी की रैली की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला मोर्चा संभाल रहे हैं।

पीएम की रैली में सीएम प्रकाश सिंह बादल, पार्टी के पंजाब प्रभारी प्रभात झा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।

रैली दोपहर 1 बजे जालंधर के पीएपी ग्राउंड में होगी।

सिद्धू भी रहेंगे मौजूद

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 2 बजे रामा मंडी और फिर दोपहर 3:30 बजे बठिंडा अर्बन में रैली करेंगे।

जहां कुछ दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहेंगे।

बंठिडा में दोपहर 3.30 पर राहुल की रैली है, इसके बाद शाम को 6:30 बजे सुखबीर बादल रैली करेंगे।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story