×

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, मारे गए आतंकियों में IPS का भाई भी शामिल

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में आईपीएस अधिकारी का भाई भी शामिल है। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Jan 2019 11:15 AM IST
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, मारे गए आतंकियों में IPS का भाई भी शामिल
X

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादियों में आईपीएस अधिकारी का भाई भी शामिल है। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया।

यह भी पढ़ें.....‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती आज, जानें उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें

पुलिस सूत्रों ने मुताबिक हेफ शेरमल गांव में मारे गए आतंकवादियों में द्रग्गुड गांव का शमसुल मेंगनू भी शामिल है। शमसुल मेंगनू, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी इनामुल हक मेंगनू का छोटा भाई है। हक अभी पूर्वोत्तर भारत में तैनात हैं। शमसुल आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने से पहले श्रीनगर के एक कॉलेज से यूनानी मेडिसिन में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।

यह भी पढ़ें.....लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार

मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ को कवर कर रहे चार पत्रकारों के भी सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गई पैलेट गोलियों से घायल होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें.....पूर्व डिप्टी एसपी के खिलाफ कोर्ट ने केस वापस लेने की अर्जी की मंजूर

मुठभेड़ स्थल के पास नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों के प्रयास को नाकाम करने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और पैलेट गन का इस्तेमाल किया।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story