×

नासिक के भंडार गृह में लगी आग, तीन हजार क्विंटल प्याज जलकर राख

नासिक के नंदगांव तहसील में एक भंडार गृह में लगी आग की वजह से वहां रखा तीन हजार क्विटंल प्याज स्वाहा हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

Aditya Mishra
Published on: 11 May 2019 12:25 PM GMT
नासिक के भंडार गृह में लगी आग, तीन हजार क्विंटल प्याज जलकर राख
X
फ़ाइल फोटो

नासिक: नासिक के नंदगांव तहसील में एक भंडार गृह में लगी आग की वजह से वहां रखा तीन हजार क्विटंल प्याज स्वाहा हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकार ने बताया कि भंडार गृह के इस क्षेत्र के मालिक प्याज कारोबारी साहेबराव खैरनार और सुपादु महाजन हैं। घटना के समय वहां करीब 25 श्रमिक काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी और नंदगाव नगर परिषद के अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। नंदगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें...नासिक : सुखोई-30 MKI विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story