TRENDING TAGS :
बड़ी खबर: यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
उत्तराखंड के काशीपुर में होली का झंडा लगाते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। आईटीआई थाना क्षेत्र की कॉलोनी अम्बा बिहार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक अधिवक्ता समेत दो युवकों की मौत हो गई।
काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में होली का झंडा लगाते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। आईटीआई थाना क्षेत्र की कॉलोनी अम्बा बिहार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक अधिवक्ता समेत दो युवकों की मौत हो गई।
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। दरअसल, कॉलोनी के खाली प्लाट में होलिका दहन और पूजन की तैयारी चल रही थी। इसके लिए अधिवक्ता अभिषेक सिन्हा 26 वर्ष पुत्र अनिल सिन्हा मैदान में झंडा लगा रहे थे।
इस दौरान झंडा अचानक 132 केवी हाईटेंशन लाइन में लग गया। बांस गीला होने के कारण उन्हें तेज करंट लग गया। करंट की चपेट में आते ही वहां मौजूद लोकेश चन्द्र परगई 21 वर्ष पुत्र महेश चन्द्र परगांई भी उन्हें बचाने के चक्कर में करंट के कारण झुलस गया।
हादसे में अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुरी तरह झुलसे लोकेश को नगर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर सेफर कर दिया। परिजन उसे मुरादाबाद में एक प्राईवेट अस्पताल ले गए जहां, इलाज के दौरन उसने भी दम तोड़ दिया। अभिषेक अपने पीछे पत्नी व पांच साल की दो बेटियों को छोड़ गए।
ये भी पढ़ें...लखनऊ: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने होली मिलन कार्यक्रम निरस्त किया
यूपी रोडवेज के चालक की मौत
हरिद्वार में अचानक तबियत बिगड़ने से यूपी रोडवेज के एक चालक की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे सहारनपुर डिपो की बस रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची थी।
अचानक ही चालक सुशील कुमार (52) पुत्र गुलाब सिंह निवासी चंदेना थाना भवन शामली यूपी की तबियत बिगड़ गई। परिचालक बबलू कुमार उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ हो पाएगा।
ईशा अंबानी की होली पार्टी में निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा ने की शिरकत