TRENDING TAGS :
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी की पहली सूची जल्द, यूपी के कई सांसदों के टिकट कटेंगे
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में यूपी सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों को लेकर गहन मंथन हुआ। इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी कभी भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं इस सूची में यूपी के कई सांसदों के टिकट कटने की भी चर्चा है।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी कर सकती है। इसमें यूपी की आधी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। इस लिस्ट में वे नाम भी शामिल हैं जिन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट, लखनऊ से राजनाथ सिंह और अमेठी से स्मृति ईरानी का टिकट पक्का है। बस इसका एलान होना ही बाकी है। वहीं उत्तर प्रदेश से भाजपा के कई दिग्गजों के नामों पर तलवार भी लटक रही है, जिनका इस बार टिकट कट सकता है। इनमें कानपुर, कैसरगंज, बदायूं के वर्तमान सांसदों के टिकट पर तलवार लटकी है।
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी ने दो दिन पहले ही अपने केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नामों की चर्चा की। पार्टी एक बार फिर 6 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करने जा रही है।
कुछ बड़े नामों का पत्ता साफ हो सकता है
हाल ही में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी कभी भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। भाजपा की पहली सूची में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, कुछ बड़े नामों का पत्ता साफ हो सकता है। इनमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
कमजोर सीटों पर फोकस
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति के मुताबिक पार्टी पहली लिस्ट में कमजोर सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है। इसके साथ ही इस लिस्ट में वे नाम भी शामिल हैं जिन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है। इनमें पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट, लखनऊ से राजनाथ सिंह और अमेठी से स्मृति ईरानी का टिकट तय है, बस एलान होना ही बाकी है। वहीं उत्तर प्रदेश से भाजपा के कई दिग्गजों के नामों पर तलवार भी लटक रही है, जिनका इस बार टिकट कट सकता है।
सूत्रों के मुताबिक यूपी में जिन नेताओं के टिकट कटने की चर्चा है, इनमें कानपुर से सत्यदेव पचैरी, प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह और बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का नाम शामिल है।
...तो इसलिए कट सकता है टिकट-
बृजभूषण शरण सिंह का टिकट इसलिए कट सकता है क्योंकि महिला पहलवानों के आरोपों से पार्टी की छवि को नुकसान हुआ। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपाई रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बेटी संघमित्रा मौर्य को भाजपा से टिकट दिलाया था और वह सांसद बन गईं। लेकिन इस बार उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य का भी टिकट कटने के कयास शुरू हो गए हैं। संघमित्रा मौर्य यूपी के बदायूं से बीजेपी की सांसद हैं।
सबसे ज्यादा यूपी पर नजर
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की अगर सबसे ज्यादा नजर कहीं है तो वह है यूपी। यहां से सबसे अधिक 80 लोकसभा सीट आती है और पार्टी ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है और यही कारण है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में टिकट बंटवारे में एक-एक बात का ध्यान रख रही है। पार्टी उन्हीं उम्मीदवारों पर अपना दांव लगाना चाहती है जो अपनी जीत को सुनिश्चित कर सके। अब देखना यह होगा कि बीजेपी यूपी में किस-किस को अपना उम्मीदवार बनाती है और किन-किन सांसदों का टिकट कटता है।