×

पार्टनर की तलाश करते-करते दो हजार किलोमीटर पैदल चला, फिर हुआ कुछ ऐसा

हम सभी जानते हैं कि पक्षी और जानवर पलायन करते हैं। मौसम परिवर्तन के दौरान, एक जगह की तलाश और साथी की तलाश को ढूंढते हैं। भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन...

Deepak Raj
Published on: 6 March 2020 1:04 PM GMT
पार्टनर की तलाश करते-करते दो हजार किलोमीटर पैदल चला, फिर हुआ कुछ ऐसा
X

नई दिल्ली। हम सभी जानते हैं कि पक्षी और जानवर पलायन करते हैं। मौसम परिवर्तन के दौरान, एक जगह की तलाश और साथी की तलाश को ढूंढते हैं। भारतीय वन अधिकारी (IFS) परवीन कस्वान ने हाल ही में ट्विटर पर एक साथी की तलाश में 2000 किमी तक पैदल चलने वाले बाघ की कहानी साझा की।

ये भी पढ़ें-त्रिपुरा में बाढ़ : जनजीवन प्राभावित, 2000 से ज्यादा परिवार विस्थापित

उन्होंने मैप के साथ बाघ की तस्वीरें साझा कीं। कासवान ने लिखा, "ये बाघ काफी पैदल चलने के बाद ज्ञानगंगा जंगल में बस गया है। उसने नहरों, खेतों, जंगलों, सड़कों से गुजरते हुए 2 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया। वो दिन में आराम करता था और रात को घूमता था। उसकी निरंतर निगरानी की जा रही थी।''

बाघ को रेडियो-टैग के माध्यम से मैप किया गया

प्रवीण ने यह भी लिखा कि उन्होंने बाघ के मूवमेंट को कैसे मैप किया। उनके ट्वीट में लिखा, "मार्च 2019 में बाघ को रेडियो-टैग किया गया था। इसलिए आप समय अवधि की गणना कर सकते हैं। ट्रैकिंग वीएचएफ रेडियो और जीपीएस ट्रैकर्स द्वारा की जाती है।"



लोगों ने इस स्टोरी को पढ़ा और अजग-गजब कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, वो कितनी खुशकिस्मत बाघिन होगी, जिसको ऐसा बाघ मिलेगा। सोचिए उसके लिए वो 2 हजार किलोमीटर तक पैदल चला। मिलेगा तो कितना प्यार देगा।''



ट्विटर पर बहुत रिएक्शन्स आए



एक यूजर ने लिखा, ''हम इंसानों के पास जैसे टिंडर होता है वैसे ही बाघों के पास भी होना चाहिए। फिर उनको इतना नहीं चलना पड़ेगा।'' देखें ट्विटर पर कैसे रिएक्शन्स आए हैं।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story