×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Time Traveller: 2671 से आया टाइम ट्रैवलर, दिसंबर के लिए की कई भविष्यवाणी

Time Traveller : टाइम ट्रेवल जैसी घटनाओं के बारे में पहले भी कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है। गुजरते हुए साल और सामने आते हुए नए साल के बीच कई तरह की भविष्यवाणी है सामने आती है। अब ऐसी ही भविष्यवाणी एक व्यक्ति ने की है जो खुद को 2671 से आया टाइम ट्रैवलर बता रहा है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 10 Dec 2023 10:49 AM IST (Updated on: 26 Dec 2023 2:46 PM IST)
time traveller came from year 2671
X

time traveller came from year 2671

Time Traveller : भविष्य, टाइम ट्रेवल, वक्त से आगे जाना, वक्त से पीछे चले जाना यह सारी बातें हमने कई दफा कई लोगों से सुन रखी है। कुछ टाइम ट्रेवल के किस्से तो बहुत प्रसिद्ध भी हैं और कुछ तो ऐसे हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं। जैसे-जैसे साल बदलता है और नया साल करीब आने लगता है वैसे ही टाइम ट्रैवलर के किस्से भी सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें 2671 से आए एक टाइम ट्रैवलर में बताया है कि दिसंबर के महीने में क्या-क्या होने वाला है। चलिए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं। टाइम ट्रैवल को लेकर दावे तो कई किए जाते हैं लेकिन इनमें कितनी सच्चाई है इस बारे में आज तक कोई भी पता नहीं लग पाया है। उनके साथ ऐसी घटनाएं हुई है जिसने उन्हें इस तरह की चीजों में विश्वास करने पर मजबूर किया है और कुछ लोग इसे आज भी भ्रम मानते हैं।

टाइम ट्रैवलर की भविष्यवाणी

हाल ही में खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले एक शख्स ने ये भविष्यवाणी की है कि दिसंबर के महीने में क्या-क्या होने वाला है। दिसंबर का महीना चल रहा है और हम साल के अंतिम दौर में आ गए हैं। ऐसे में इस शख्स में दावा किया है कि वह 2671 से वापस आया है और उसका नाम एनो अलारिक है। टिकटॉक पर वीडियो शेयर करते हुए इस व्यक्ति ने दिसंबर में होने वाली घटनाओं का उल्लेख किया है। उसके इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है।

किए ये दावे

दिसंबर के महीने को लेकर अल बताया है कि 4 दिसंबर को एक्सट्रैक्शन नमक परियोजना शुरू की गई है और इसके तहत खोजकर्ता सभ्यताओं के बारे में जानकारियां जुटाएंगे और सब कुछ पता करेंगे। यह भी बताया है कि इसे चलाने वाले कोई और नहीं बल्कि एलन मस्क है। वह यह कहता नजर आया कि इसमें इंसानों से अधिक बुद्धि वाली प्रजातियों के बारे में पता लगाया जाएगा।

इसके बाद 8 दिसंबर को सालों पहले विलुप्त हो चुकी शार्क प्रजाति के परिवार के मिलने का दावा भी इस व्यक्ति ने किया है, जो पैसिफिक ओशियन में मिलेंगे। 19 दिसंबर के बारे में इस व्यक्ति का कहना है कि एक प्रकार का तूफान निर्मित होगा जो इलेक्ट्रिक ट्रेंच कहलाएगा। इस तूफान में ओले भी बरसेंगे और बिजली भी गिरेगी जिससे लोग परेशान होंगे। इस तूफान के प्रभाव से लोग जल जाएंगे और थर्ड डिग्री बर्न आएगा।

28 दिसंबर को लेकर व्यक्ति ने कहा कि वैज्ञानिकों को एक ऐसे फल की खोज करने में सफलता मिलेगी जो बढ़ती उम्र की दर को घटा देगा। इस फल को एस्ट्रम के नाम से पहचाना जाएगा और जो इसे खाएगा उसके जीवन काल में 200 साल जुड़ जाएंगे। उसने यह भी कहा है कि फलों में से केवल पांच फल हर व्यक्ति द्वारा खाए जा सकेंगे। इस व्यक्ति ने जितनी भी भविष्यवाणी की है वह कितनी सही साबित होती है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story