×

Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर ने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई, इसलिए लिया उठाया गया ये कदम

Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर ने 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई की गई है। इन सभी को ट्रांसफर लेने या वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम लेने का आदेश दिया गया है।

Sakshi Singh
Published on: 5 Feb 2025 6:12 PM IST
Tirupati Temple
X

Tirupati Temple

Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर के शासी निकाय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की ओर से 18 गैर हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी को ट्रांसफर लेने या वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम लेने का आदेश दिया गया है। बोर्ड के मुताबिक यह खास कदम अपने मंदिरों और धार्मिक गतिविधियों की आध्यात्मिक पवित्रता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के खातिर लिया गया है।

फैसले का ये है खास वजह

टीटीडी के त्योहारों और अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ-साथ गैर-हिंदू धार्मिक गतिविधियों में कथित रूप से भाग लेने वाले 18 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किया गया है। आदेश में लिखा है कि ये फैसला भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की पवित्रता के लिए इन कर्मचारियों को हटाने का किया गया है।

टीटीडी बोर्ड ने चेयरमैन ने क्या कहा

टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू ने कहा कि मंदिर की पवित्रता को ध्यान में रखकर ही यह कदम उठाया गया है। टीटीडी बोर्ड ने हाल ही में ऐसे कर्मचारियों को या तो सरकारी विभागों में ट्रांसफर करने या स्वैच्छिक रिटायर्टमेंट योजना के जरिए उन्हें बाहर निकालने का संकल्प लिया गया है।




Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story