×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Tirupati Temple Update News : तिरुपति प्रसाद मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, SIT जांच की मांग

Tirupati Temple Update News : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशु वसा (Animal Fat) पाए जाने के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। याचिका में एसआईटी (SIT) के गठन की मांग की गई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 21 Sept 2024 9:19 PM IST (Updated on: 21 Sept 2024 10:02 PM IST)
Tirupati Temple Update News : तिरुपति प्रसाद मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, SIT जांच की मांग
X

Tirupati Temple Update News : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट मामले को लेकर देशभर में सियासत तेज हो गई है। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हिन्दू सेवा समिति ने इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में एसआईटी का गठन करने की मांग की गई है।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद को बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में पशुओं की चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट किए जाने की पुष्टि होने के बाद राजनीति गहमा-गहमी तेज हो गई है। इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्ववर्ती जगन सरकार पर करारा प्रहार किया। उन्होंने चुनाव के दौरान कहा था कि यदि उनकी सरकार आती है तो सरकार प्रसाद की जांच कराएगी। वहीं, पूर्व सीएम जगन मोहन की वाईएसआर ने चंद्रबाबू नायडू पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया था। इस मामले में केंद्रीय मंत्री सहित कई नेताओं ने सीबीआई जांच की मांग की है।

एसआईटी से कराई जाए जांच

वहीं, इस बीच हिंदू सेवा समिति नाम की संस्था के अध्यक्ष सुरजीत यादव ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पाए जाने से करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए।

ट्रस्ट ने दिया था बयान

वहीं, तिरुपति मंदिर प्रसाद का मामला तूल पकड़ने के बाद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा था श्रीवारी लड्डू की पवित्रता अब बेदाग है। पवित्र प्रसाद की शुचिता को बहाल कर दिया गया है।



\
Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story