TRENDING TAGS :
Bengal Violence: 'हिंसा BSF की मिलीभगत से रची गई साजिश!' केंद्र ने संभाला मोर्चा, जाने कैसे हैं हालात
Bengal Violence: TMC प्रवक्ता ने आगे कहा कि ये उपद्रवी राज्य में हिंसा फैलाकर सुरक्षित वापस लौट गए।
Bengal Violence: मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ भड़की हिंसा अब राजनीतिक तूल पकड़ती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस मामले में एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हिंसा अचानक नहीं हुई, बल्कि इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश है। बता दें केंद्र द्वारा फोर्स तैनाती के बाद हालात नियंत्रण में हैं।
घोष ने दावा किया कि इस साजिश में कुछ केंद्रीय एजेंसियों, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वर्ग और दो-तीन राजनीतिक दलों की संदिग्ध भूमिका हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएसएफ के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जानबूझकर सुरक्षा में चूक की गई, जिससे बाहरी उपद्रवी आसानी से राज्य में प्रवेश कर सके। TMC प्रवक्ता ने आगे कहा कि ये उपद्रवी राज्य में हिंसा फैलाकर सुरक्षित वापस लौट गए, जो इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल को अस्थिर करने और राज्य की छवि खराब करने की एक गहरी साजिश रची गई है। फिलहाल, इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है और सभी निगाहें केंद्र और बीएसएफ की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुर्शिदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिए जाने के बाद मुर्शिदाबाद जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिले के धुलियान क्षेत्र में हालिया हिंसक घटनाओं के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ-साथ केंद्रीय बल भी सक्रिय कर दिए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।
बता दें कि वक्फ कानून बनने के बाद से ही विरोध में हिंसा होनी शुरू हो गई। लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा इतनी बढ़ गई कि तीन लोगों की मौत भी हो गई। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी 9 बीएसएफ और 8 सीआरपीएफ कंपनियां मौजूद हैं। बीएसएफ एडीजी रवि गांधी आज से मालदा और मुर्शिदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे आज इलाके में पहुंचेंगे और हिंसा प्रभावित जगहों सूती, समसेरगंज, जंगीपुर का दौरा करेंगे।