×

सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से भड़की TMC, कोलकाता से आग दिल्ली तक पहुंची

aman
By aman
Published on: 3 Jan 2017 4:24 PM IST
सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी से भड़की TMC, कोलकाता से आग दिल्ली तक पहुंची
X

कोलकाता: रोज वैली चिटफंड घोटाले मे टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भड़की हुई है। इसी का असर है कि कोलकाता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की कार पर हमला किया गया। वहीं प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर पथराव भी किया गया। लेकिन ये लड़ाई अब दिल्ली तक पहुंच गई है। पार्टी सांसद बुधवार (4 दिसंबर) को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। जबकि पश्चिम बंगाल कि सीएम ममता बनर्जी कोलकाता में मार्च निकालेंगी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को मंगलवार को रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सुदीप बंदोपाध्याय इस मामले में सीबीआई के सामने पेश हुए थे। सीबीआई ने सुदीप से पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस जारी किया था। पहले के दो नोटिसों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। इससे पहले सीबीआई के नोटिस पर सुदीप बांदोपाध्याय ने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों नोटिस भेजा जा रहा है। यही जानने के लिए मैं आया हूं।

इस मामले पर ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह पर जमकर भड़ास निकाली। ममता ने अमित शाह और मोदी को गिरफ्तार करने की मांग तक कर डाली। उन्‍होंने बातचीत में कहा, 'पीएम मोदी और अमित शाह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

अदालत से मांगेंगे न्याय

ममता ने कहा, 'पीएम भारतीय राजनीति को नहीं समझते। अगर वे सोचते हैं कि गिरफ्तारी के बाद हम प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो वे गलत हैं। हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे, अदालत से न्‍याय मांगेंगे।' बनर्जी ने आगे कहा, 'मोदी लोगों की आवाज नहीं दबा सकते। कई राजनैतिक दल डरे हुए हैं, मगर बोल नहीं पा रहे।'

9 को कोलकाता में करेंगे प्रदर्शन

बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर भी सरकार को कोसते हुए कहा, 'लोगों को नोटबंदी के खिलाफ सड़कों पर उतरना चाहिए। लोग उन्‍हें सबक सिखाएंगे। हम 9 जनवरी को कोलकाता में 10 और 11 जनवरी को दिल्‍ली में आरबीआई के सामने प्रदर्शन करेंगे।'

ये भी पढ़ें ...राेज वैली चिटफंड मामला: TMC सांसद तपस पाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है इसी मामले में टीएमसी के एक अन्य सांसद तपस पाल से सीबीआई ने पिछले हफ्ते पूछताछ की थी। जिसके बाद तपस पाल को गिरफ्तार कर लिया गया था।

नोटबंदी के विरोध पर हो रही कार्रवाई

तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई की कार्रवाई में अचानक आई तेजी के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। कहा है कि ये बदले की कार्रवाई है। टीएमसी का कहना है कि 'नोटबंदी के खिलाफ टीएमसी के अभियान के बदले में ये कार्रवाई की जा रही है।'

ये भी पढ़ें ...मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, TMC ने स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही जांच

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले की जांच कर रही है। इससे पहले टीएमसी के ही एक और सांसद कुणाल घोष, श्रीजॉय बोस और राज्य सरकार में मंत्री मदन मित्रा को गिरफ्तार भी किया गया था।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story