TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना के बढ़ते केस को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया कही ये बड़ी बात

Newstrack
Published on: 18 March 2021 1:34 PM IST
कोरोना के बढ़ते केस को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया कही ये बड़ी बात
X
एक अनुमान के तौर पर एक महीने में दो बार कोरोना वायरस म्यूटेट होता है। इसलिए नए स्ट्रेन के लिए अनावश्यक चिंता करने की जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,871 नए केस सामने आए हैं। जिसमें से 172 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1.14 करोड़ के पार चला गया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है। उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस विषय में बात भी की है। साथ ही राज्यों को कोरोना की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

वहीं अब दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश कोरोना की दूसरी लहर की तरफ बढ़ रहा है।

सब्जी-राशन की दुकानें भी बंदः कोरोना विस्फोट से खतरा बढ़ा, जिम पर फिर प्रतिबंध

corona test कोरोना के बढ़ते केस को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया कही ये बड़ी बात(फोटो:सोशल मीडिया)

संपूर्ण लॉकडाउन महाराष्ट्र में? कोरोना का रिकॉर्ड टूटा, तो क्या अब बंद हो जाएगा राज्य

अभी कोरोना की स्थिति बेकाबू नहीं, एहतियात बरतने की जरूरत

फिर से नए मामलों का तेजी से बढ़ना हम सब के लिए बेहद चिंता की बात है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि स्थिति अभी बेकाबू नहीं हुई है, हमें बस पिछले साल सीखे गए सबक को फिर आजमाना है।

हम सभी को खुद से सख्ती के साथ कोरोना नियमों का पालन करना होगा। इसके अलावा टेस्टिंग, ट्रैकिंग और आइसोलेशन पर फोकस करना होगा।

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों नकी जांच की जाए। जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आए, उसे फौरन आइसोलेट किया।

जिससे कि किसी दूसरे के शरीर में संक्रमण न फैले। हमें एक दिन में कम से कम 50 लाख डोज देने की जरूरत है।

ग्रामीण इलाकों में बुजुर्गों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ये कुछ बातें हैं जिन पर अगर हम ठीक तरह से ध्यान दें तो कोरोना के केस को बढ़ने से रोका जा सकता है।

कोरोना रहेगा सालों तक! UN की रिपोर्ट में बड़ा दावा, मौसमी बीमारी बनेगा कोविड-19

Corona कोरोना के बढ़ते केस को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया कही ये बड़ी बात(फोटो:सोशल मीडिया)

वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली समेत कई राज्यों में स्थिति धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगी है।

महाराष्ट्र में एक ही स्कूल के 30 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके बाद स्कूल को सील कर दिया गया है। गुजरात और मध्यप्रदेश में कई तरह के प्रतिबन्ध लगाए गए हैं।

वहीं कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जिसमें कोरोना की रोकथाम पर चर्चा की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story