TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड: पंचकूला स्पेशल CBI कोर्ट से राम रहीम को उम्र कैद की सजा

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने  उम्र कैद सजा  की सजा सुनायी।कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा का ऐलान किया। गुरमीत राम रहीम तथा तीन अन्य को इस मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया था।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Jan 2019 10:01 AM IST
पत्रकार छत्रपति हत्याकांड: पंचकूला स्पेशल CBI कोर्ट से राम रहीम को उम्र कैद की सजा
X

नई दिल्ली: पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने उम्र कैद सजा की सजा सुनायी।कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा का ऐलान किया। गुरमीत राम रहीम तथा तीन अन्य को इस मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया था। 16 साल पुराने इस मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई अदालत ने बुधवार को हरियाणा सरकार की अर्जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाया है।राम रहीम सहित सभी चारों आरोपियों को पत्रकार मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि मारे गए पत्रकार के परिवार ने दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें.....मेघालय: 36 दिन भारतीय नौसेना को मिला कोयला खदान में फंसे एक मजदूर का शव

सरकार ने कोर्ट से की थी गुजारिश

अब गुरमीत राम रहीम समेत कृष्ण लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर पेश करने की आवश्यकता नहीं थी। बता दें कि गुरमीत राम रहीम इस समय साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है, वहीं तीन अन्य अंबाला सेंट्रल जेल में हैं।

हरियाणा सरकार ने कानून व्यवस्था को आधार बनाते हुए चारों दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा के ऐलान की कोर्ट से गुजारिश की थी। जिस कोर्ट ने बहस के बहस के बाद सरकार की अर्जी को मंजूरी दी थी। कोर्ट के फैसले के बाद डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने मीडिया को बताया था कि मामले की संवेदनशीलता और प्रदेश में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुए सीबीआई कोर्ट ने की सरकार की याचिका मंजूर की है।

यह भी पढ़ें.....ग्राम पंचायत अधिकारियों की भर्ती में अनियमितता के खिलाफ दाखिल याचिकाएं खारिज

राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुआ काफी नुकसान

उन्होंने बताया कि पिछली बार काफी जान-माल का नुकसान हुआ था। गौरतलब है कि 25 अगस्त 2017 को साध्वी यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला समेत कई जगहों पर काफी आगजनी, तोड़फोड़ हुई थी।

यह भी पढ़ें.....आज जरूर करें यह व्रत, नहीं होगा संतान को कोई कष्ट,शास्त्रों में है इसका बड़ा महत्व

यह है मामला

पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की 16 साल पहले हत्या की गई थी और इस मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम आरोपी है। समाचार पत्र में डेरा से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करने पर साल 2002 में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छत्रपति अपने समाचार पत्र में डेरा से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करते थे। पत्रकार छत्रपति के परिजनों ने केस दर्ज करवाया था और बाद में इसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया था। सीबीआई ने 2007 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और इसमें डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का आरोपी माना था



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story