×

Toll Tax Increase: एक्सप्रेसवे-हाइवे पर जल्द बढ़ेगा टोल टैक्स, जानिए कब से और कितना महंगा होगा सफर

Toll Tax Increase: एनएचएआई एक अप्रैल 2023 से टोल टैक्स बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इस बार टोल की दरों में करीब 5 से 10 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।

Jugul Kishor
Written By Jugul Kishor
Published on: 5 March 2023 6:35 AM GMT
Toll Tax Increase
X

सांकेतिक तस्वीर (फोटो: सोशल मीडिया)

Toll Tax Increase: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। एनएचएआई एक अप्रैल 2023 से टोल टैक्स बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इस बार टोल की दरों में करीब 5 से 10 फीसदी का इजाफा किया जा सकता है। जिससे एक्सप्रेसवे और नेशनल हाइवे पर गाड़ी चलाना महंगा हो जाएगा।

जानें कितना बढ़ सकता है टोल टैक्स?

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। अब इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव सभी पीआईयू से 25 मार्च तक भेजा जाएगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद एक अप्रैल से इन्हें लागू किए जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार और हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में 5 फीसदी और भारी वाहनों के टोल टैक्स में 10 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है।

मासिक पास भी होगा महंगा

टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों लोगों को मासिक पास की सुविधा दी जाती है। रोज टोल देने की अपेक्षा यह काफी सस्ता पड़ता है। मासिक पास का में 10 फीसदी वृद्धि करने की तैयारी की जा रही है। ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेस-वे, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल की दरों में इजाफा किया जा सकता है। आगामी एक अप्रैल से बढ़ी हुई दरों को लागू किया जा सकता है।

बता दें कि वर्तमान समय में करीब 20 हजार से ज्यादा वाहन एक्सप्रेसवे पर रोजाना चक्कर लगाते हैं। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में प्रत्येक दिन 50 से 60 हजार वाहन एक्सप्रेस पर वाहन चलने की संभावना है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story