आज से नेशनल हाइवे पर देना होगा टोल, पेट्रोल पंप पर नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

By
Published on: 3 Dec 2016 3:48 AM GMT
आज से नेशनल हाइवे पर देना होगा टोल, पेट्रोल पंप पर नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट
X

नई दिल्ली: आज नोटबंदी का 25वां दिन है । घर से निकलने से पहले आप तैयार हो जाएं क्योंकि पेट्रोल पंपों और हवाई अड्डों के काउंटरों पर 500 के पुराने नोट आज (शनिवार 3 दिसंबर) से नहीं चलेंगे। नोटबंदी के बाद माफ किए गए टोल टैक्स को आज से फिर चुकाना होगा। सरकार ने पहले इसके लिए 15 दिसंबर तक छूट दी थी। 3 दिसंबर से 500 के पुराने नोट से पेट्रोल, डीजल, गैस और एयर टिकट नहीं खरीदा जा सकेगा। हालांकि अभी अन्‍य जगहों पर यह मान्‍य होंगे।

सरकार को कई जगहों से शिकायत मिल रही थी कि 500 के पुराने नोटों का इन जगहों पर ब्लैकमनी को व्हाइट करने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।

हालांकि, इन तीन जगहों को छोड़कर 500 के पुराने नोट का इस्तेमाल 15 दिसंबर तक को-ऑपरेटिव स्टोर्स, हॉस्पिटल्स, मेडिकल स्टोर्स, बिजली और पानी के बिल, सरकारी स्कूलों-कॉलेज की फीस जमा करने, रेलवे का टिकट खरीदने में किया जा सकेगा।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें अभी कहांं कहा चल रहे हैं 500 के पुराने नोट...

यहां अब भी चल सकते हैं 500 के पुराने नोट

-500 की नोट रसोई गैस के सिलेंडर लेने में चला सकते हैं।

-केंद्र सरकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 2,000 रुपये प्रति छात्र तक स्कूल फीस दी जा सकती है।

-रेलवे टिकट काउंटरों पर टिकट लेने के दौरान।

-केंद्र और राज्य सरकार के अधिकृत दूध सेंटरों पर।

-राज्य बसों में सफर के दौरान टिकट लेने के दौरान।

-सरकारी हॉस्पिटल और दवा की दुकानों पर डॉक्टर का पर्चा दिखाकर 500 का नोट चला सकते हैं।

-श्मशान घाटों पर भी अभी 500 पुराने नोट चलेंगे।

-मेट्रो रेल सर्विसेज की टिकट खरीद और मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के दौरान।

-यूटिलिटी चार्जेज जैसे पानी, बिजली का बिल।

-500 रुपये का प्री-पेड टॉप-अप रीचार्ज करवाया जा सकता है।

Next Story