×

Tomato Price Hike: लगातार बढ़ते दामों से खाने का स्वाद हुआ फीका, कई शहरों में 100 के पार पहुंचे रेट

Tomato Price: टमाटर और अन्य सब्ज़ियों की लगातार बढ़ती कीमतों ने खासकर मेट्रो शहरों में रहने वाले आम लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है।

Rajat Verma
Published on: 2 Jun 2022 12:31 PM IST (Updated on: 2 Jun 2022 1:36 PM IST)
tomato price
X

टमाटर के बढ़ते दाम (फोटो-सोशल मीडिया)

Tomato Price: टमाटर के बढ़ते दाम ने एक बार फिर आम आदमी के रसोई की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। टमाटर के दाम (tomato price today in india) वैसे तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (tomato price in delhi today) और उसके आसपास के राज्यों में स्थिरता में हैं लेकिन इसके अलावा कई अन्य शहरों और राज्यों के हालात एक जैसे नहीं हैं। कई जगहों पर टमाटर के दाम (tomato price today) तेजी पकड़ते हुए ₹100 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, वहीं अन्य जगहों पर यह दाम 70 से 80 रुपए प्रति किलो पर दर्ज है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश की बात करें तो इन जगहों पर टमाटर 40 से लेकर अधिकतम 60 रुपए किलो तक खुदरा बाजार में बेचा जा रहा है।

टमाटर और अन्य सब्ज़ियों की लगातार बढ़ती कीमतों ने खासकर मेट्रो शहरों में रहने वाले आम लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। देश के बड़े मेट्रो शहरों की तुलना करें तो इनमें टमाटर के दामों में सबसे अधिकता कोलकाता में दर्ज की गई है।

कोलकाता (tomato price kolkata) में बीते कुछ ही सप्ताह में टमाटर के दाम ने लम्बी छलांग लगाते हुए 75 रुपए प्रति किलो के आंकड़े को पार कर लिया है। वर्तमान में यह कीमत ₹77/किलो के आसपास है। इसके अलावा अन्य मेट्रो शहरों (tomato price today in mumbai) में टमाटर की कीमत ₹45 से ₹60 प्रति किलो के आसपास दर्ज है।

इन 4 शहरों में टमाटर की कीमत ₹100 प्रति किलो के पार

देश के चार ऐसे शहर भी है जहाँ टमाटर की कीमत ₹100 प्रति किलो के आंकड़े को पार कर गई है। आपको बता दें कि बीते एक महीने में टमाटर की कीमतों में करीब 75 फीसदी से अधिक का ऊंछाल दर्ज हुआ है, जो कि यकीनन चरम पर पहुंच रही महंगाई को दर्शाता है।

एक ओर जहां कई राज्यों के खुदरा बाजार में टमाटर का भाव ₹100 प्रति किलो के आसपास है वहीं 4 शहर ऐसे भी हैं जहां टमाटर ₹100 प्रति किलो से अधिक की कीमत पर बेचा जा रहा है, इन शहरों में शिलांग, पोर्ट ब्लेयर, पतनमतिट्टा और कोट्टयम (Kottayam) शामिल है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story