×

Top Active Leaders on Twitter: जानिए कौन है ट्विटर पर सबसे सक्रिय नेता

Twitter Active leaders: ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 84.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। फेसबुक पर 47 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 71.1 मिलियन और यूट्यूब पर 13.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 6 Dec 2022 2:06 PM IST (Updated on: 6 Dec 2022 4:40 PM IST)
Top active leaders on Twitter
X

Top active leaders on Twitter (Image: Social Media)

Top Active Leaders on Twitter: ट्विटर जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने में प्रधानमंत्री काफी सक्रिय रहे हैं। एक विश्लेषण के अनुसार नवम्बर महीने में पहली तारीख से 21 तारीख के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 214 ट्वीट किए। इन ट्वीट्स को 4419 बार रीट्वीट किया गया और 19 हजार लाइक आये। ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 84.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा फेसबुक पर 47 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 71.1 मिलियन और यूट्यूब पर 13.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

दूसरी ओर, राहुल गांधी ने इसी अवधि में 55 ट्वीट किए। ट्विटर पर उनको फॉलो करने वालों ने भी उनके ट्वीट पर काफी प्रतिक्रिया दिखाई। और इन 55 ट्वीट के 8364 रीट्वीट हुए। यही नहीं, इन ट्वीट पर 26 हजार से ज्यादा लाइक आये। ट्विटर पर राहुल गांधी के 22.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। फेसबुक पर 5.9 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन और यूट्यूब पर 0.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।

अमित शाह सोशल मीडिया फॉलोवर्स

अन्य नेताओं की बात करें तो ट्विटर पर अमित शाह के 31.3 मिलियन, फेसबुक पर 15 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन और यूट्यूब पर 0.07 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

दरअसल, राजनेताओं का कहना है कि घर-घर पहुंचना अब संभव नहीं है। यही वजह है कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच बनाई जा रही है। कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी तेजी से दर्ज करा रही हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story