TRENDING TAGS :
गोवा के मंत्री जी बोले : हमारे लोग शराब पीते हैं, पीकर बहकते नहीं...पर्यटक करते हैं नशे में हंगामा
पणजी : राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि राज्य में पर्यटक शराब के नशे में हंगामा करते हैं, जिसके चलते हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है।
ये भी देखें :14वीं बार कुलभूषण से मिलने की इजाजत मांगेगा भारत, PAK नहीं मान रहा विएना संधि
अजगांवकर ने ये भी कहा कि शराब और संगीत गोवा की संस्कृति का एक हिस्सा है। यहां बाहर से आने वाले लोग शराब पीने के बाद हंगामा करते हैं। वे हमारी संस्कृति को नष्ट करते हैं, जो नहीं होना चाहिए। इस पर रोक लगनी चाहिए। मंत्री ने कहा शराब, संगीत हमारी संस्कृति का हिस्सा है। यह पारंपरिक तरीके से चल रहा है। शराब भी हमारी परंपरा का एक हिस्सा है।
स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा गोवा में लोग शराब पीते हैं, पर इसे पीकर कभी बहकते नहीं हैं। अगर गोवा के किसी व्यक्ति ने शराब पी रखी होती है, तो सामने वाले व्यक्ति को यह पता नहीं चल पाता कि उसने पी रखी है। आपको बता दें गोवा में प्रति वर्ष लगभग 50 लाख पर्यटक आते हैं। जिनमें देश और विदेश के पर्यटक शामिल हैं।