TRENDING TAGS :
Haryana News: गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, मकान में लगी आग, चार युवकों की जिंदा जल कर मौत
Haryana News: युवकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। चारों युवक बिहार के रहने वाले थे और यहां पर मकान में किराए पर रहते थे।
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर मकान में आग लगने से चार युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। चारों बिहार के रहने वाले थे। सरस्वती एनक्लेव में एक मकान में आग लग गई और 4 लोगों की जल कर मौत हो गई। चारों युवा एक कमरे में सो रहे थे। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चूकी थी और चारों युवकों की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, देर रात गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक के कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान कमरे में सो रहे 17 वर्षीय, 22 वर्षीय, 24 वर्षीय और 28 वर्षीय युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। युवकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। चारों युवक बिहार के रहने वाले थे और यहां पर मकान में किराए पर रहते थे।
युवक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे
प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि तीन युवक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे जब कि साहिल नाम का युवक गुरुग्राम घुमने के लिए आया था और यहां पर रुका हुआ था, जोकि 10वीं क्लास में पढ़ता था।
गली में रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात को साढ़े 12 बजे के करीब आग लगी थी। चार लोग अंदर सोए हुए थे और जब तक कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक सभी की मौत हो गई थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एक रूम में परिजन सो रहे थे और दूसरे में ये सभी लोग सो रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास के लोगों ने खुद की आग पर काबू पा लिया था। कॉलोनी के आरडब्ल्यू चेयरमैन सुखबीर यादव ने बताया कि चारों युवक एक ही परिवार के थे। जिस समय आग लगी उस समय सभी युवक सो रहे थे। जलने और दम घुटने से चारों युवकों की मौत हुई है।
युवकों के चाचा ने बताया कि दो युवक उनके भाई के बेटे और एक छोटे भाई का बेटा था और एक रिश्तेदार था। उनके बच्चे ने उन्हें आग लगने के बारे में जानकारी दी थी। बहू गांव गई थी और इस कारण चारों एक ही रूम में सो रहे थे और रिश्तेदार गांव से घुमने आया था। बताया जा रहा है कि सभी लोग गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे। इनमें से एक युवक शादी हो चुकी है औऱ उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के चलते घर चले गए थे। रात को सभी एक कमरे में सो रहे थे तो आग लग गई और किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जिससे चारों की आग से जलने और दम घुटने के कारण मौत हो गई।