×

दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी 'वंदे भारत एक्सप्रेस', सिर्फ 8 घंटों में तय होगा सफर

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, ट्रेन के परिचालन के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है और वह कल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर ट्रेन के उद्घाटन की अनुमति लेंगे। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है। यह भारत की एक उपलब्धि है।

Rishi
Published on: 27 Jan 2019 12:52 PM GMT
दिल्ली से बनारस के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ 8 घंटों में तय होगा सफर
X

नई दिल्ली : मेक इन इंडिया सेमी हाई स्पीड ट्रेन 18 का नाम बदल कर 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' कर दिया गया है ट्रेन फरवरी से दिल्ली से बनारस के बीच चलने लगेगी।

ये भी देखें : कुंभ में संतों ने वैदिक मंत्रों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस, सर्वधर्म समभाव का दिया मंत्र

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, ट्रेन के परिचालन के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त की मंजूरी मिल गई है और वह कल पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर ट्रेन के उद्घाटन की अनुमति लेंगे।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुई है। यह भारत की एक उपलब्धि है। इसलिए इस ट्रेन का नाम 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' रखा गया है।

ये भी देखें : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामजतन JDU में होंगे शामिल, सीएम की तारीफों की लग दी झड़ी

आपको बता दें, ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होकर दो बजे बनारस पहुंचेगी। जबकि बनारस से तीन बजे रवाना होकर रात 11 बजे नई दिल्ली आएगी। ट्रेन सिर्फ कानपुर और इलाहाबाद में रुकेगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story