×

Train Cancel Today: रद्द हुई 221 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की सूची, स्टेशन पहुंचने से पहले जरूर देखें

Train Cancel Today: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द करने का एलान किया हैं। 13 जुलाई 2022 को पूरे देश में 221 ट्रेनों को रद्द(Train Cancelled) किया गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 13 July 2022 10:46 AM IST
Train Cancel Today: रद्द हुई 221 ट्रेनें, रेलवे ने जारी की सूची, स्टेशन पहुंचने से पहले जरूर देखें
X

Train Cancel Today: अगर आज आपको कहीं बाहर जाना है, और आपने ट्रेन की टिकट करा रखी या फिर स्टेशन से टिकट लेनी है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। जीं हां भारतीय रेलवे ने आज कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ट्रेन रद्द करने के पीछे का कारण तो सकता है कि पटरियों के मेंटनेंस का कुछ काम चल रहा हो, या बारिश के मौसम की वजह ऐसी कई वजह हैं। खैर आप घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन कैंसिल की लिस्ट जरूर चेक करके निकलें।

रद्द हुई दो सौ से ज्यादा ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द करने का एलान किया हैं। 13 जुलाई 2022 को पूरे देश में 221 ट्रेनों को रद्द(Train Cancelled) किया गया है। ऐसे में 27 ट्रेनों को रेलवे ने आज के लिए पार्शियली कैंसिल (Partially Cancel) भी किया।

असल में पार्शियली कैंसिल का मतलब होता है कि इन ट्रेनों का या तो शुरूआती स्टेशन (Source Station) बदल दिया गया है या फिर डेस्टिनेशन स्टेशन (Destination Station) यानी पहुंचने वाले स्टेशन में कोई बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें हुई रद्द
These trains were canceled

भारतीय रेलवे ने आज जो ट्रेनें रद्द की हैं उन ट्रेनों में अधिकतर ट्रेनें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि राज्यों की हैं। तो अगर आप इन राज्यों में से कहीं भी जाने का प्लान बना रहे हैं तो उस ट्रेन के बारे में एक बार जरूर से पता करके ही स्टेशन पहुंचे।

यहां चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस
Check Your Train Status Here

ट्रेन रद्द होने की जानकारी आप रेल मंत्रालय के ऐप एनटीईएस NTES पर ले सकते हैं।

भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर चेक कर सकते हैं।

ट्रेनें रद्द होने की वजह

भारत का रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ट्रेनों के रद्द होने का कोई साफ कारण नहीं बताता है। इस बारे में रेल मंत्रालय के एक अधिकारी बताया कि ट्रेनों को परिचालन कारणों (Operating Reasons) से कैंसिल किया जाता है। रेलवे ने ट्रेन इनक्वायरी (Train Enquiry) के लिए एनटीईएस नाम की एक वेबसाइट बनाई है। उसी पर कैंसिल्ड ट्रेनों की जानकारी मिलती है।

आगे अधिकारी ने बताया कि इन दिनों लगभग हर जोन में ब्लॉक लेकर मेंटनेंस वर्क एवं कुछ अन्य काम किए जा रहे हैं। इसलिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। झारखंड में धनबाद के पास प्रधान खांटा स्टेशन के पास कल एक अंडरपास बनाते हुए दुर्घटना हुई है। इस वजह से भी कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।





Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story