×

महाराष्ट्र में मुंबई-हावड़ा मेल के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

shalini
Published on: 10 Jun 2018 9:28 AM IST
महाराष्ट्र में मुंबई-हावड़ा मेल के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
X

नागपुर: महाराष्ट्र में इगतपुरी के पास रविवार को मुंबई-हावड़ा मेल के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।

SCO समिट: प्लेनरी सेशन में मौजूद PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

फीफा विश्व कप : 40 साल बाद पहला मैच जीतना चाहेगा ट्यूनीशिया

मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा, "मुंबई-हावड़ा मेल की पैंट्री कार और दो स्लीपर कोच (एस-12, एस-13) रात करीब दो बजे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले पटरी से उतर गए।"

क्षेत्र में रेल यातायात थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया था और करीब 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया।

--आईएएनएस

shalini

shalini

Next Story