×

Train Running Status: घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की ये 42 ट्रेनें चल रहीं लेट, यहां देखें लिस्ट

Train Running Status Today: बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ऐसे में उत्तर रेलवे की भी घने कोहरे और ठंड के कारण 42 ट्रेनें लेट हो गई हैं।

Jugul Kishor
Published on: 8 Jan 2023 8:58 AM IST (Updated on: 8 Jan 2023 9:40 AM IST)
Indian Railways
X

भारतीय रेलवे (फोटो- सोशल मीडिया)

Train Running Status: बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ऐसे में उत्तर रेलवे की भी घने कोहरे और ठंड के कारण 42 ट्रेनें लेट हो गई हैं। रेलवे ने इसे लेकर जानकारी दी है। देश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया है। लेट होने वाली इन ट्रेनों में मेल और एक्सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं।

ये हैं प्रमुख लेट ट्रेनें

12801- पुरी - नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस

12397 - गया - नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस

13483 - मालदा - टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस

02563 - बरौनी - नई दिल्ली क्लोन स्पेशल

12565 - दरभंगा - नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

12229 - लखनऊ - नई दिल्ली मेल


घर बैठे ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस

आप जिस रूट अथवा ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं उसकी क्या स्थिति है, ये आप घर बैठे जान सकते हैं। आप 139 पर कॉल कर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रेल और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आप जानकारियां हासिल कर सकते हैं। ये वेबसाइट हैं - https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes और https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2। NTES मोबाइल ऐप पर भी ट्रेनों के कैंसिल होने, रीशेड्यूल करने और डायवर्ट करने की जानकारी उपलब्ध है।

पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की मार

बता दें कि इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से कांप रहा है। नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में शीत लहर चल रही है। ठंड के साथ-साथ कोहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। आज सुबह-सुबह दिल्ली के कई इलाकों में इतना कोहरा था कि 4 से 5 मीटर की विजिबिलिटी थी। वहीं, यूपी में शहरों में भी शीत लहर का असर है। कई शहरों में टेम्परेचर 4 डिग्री के नीचे है। भयानक सर्दी और कोहरे की वजह से रेलवे की 42 ट्रेनें लेट हो गई हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story