×

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, 81 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

Rishi
Published on: 7 Dec 2016 9:50 AM IST
घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, 81 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर
X

नई दिल्ली: बुधवार को भी राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर कोहरे की चपेट में है। दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड ने सबको कपकपा दिया है। कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार रोक दी है। उत्तर भारत के भी कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से चारों तरफ धुंध है इस वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हो गई हैं। दिल्ली एनसीआर इलाके में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे गिर गई है। दिल्ली आने वाली 81 ट्रेनें लेट हुई हैं, जबकि दिल्ली से जाने वाली 16 ट्रेनों के समय पर असर पड़ा है। वहीं 3 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं।

मौसम विभाग ने किया सतर्क

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली,बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में घने कोहरे से दिक्कत बनी रहेगी। अगले 3 दिन यानी 8 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और मणिपुर में कई जगहों पर बहुत ही ज्यादा घना कोहरा पड़ सकता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story