TRENDING TAGS :
Bihar News: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट, एक वकील की मौत, तीन की हालत गंभीर
Bihar News: पटना सिविल कोर्ट परिसर में गेट नंबर एक पर स्थित ट्रांसफार्मर में बुधवार को अचानक ब्लास्ट हो गया।
Bihar News: पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) परिसर में गेट नंबर एक पर स्थित ट्रांसफार्मर में बुधवार को अचानक ब्लास्ट हो गया। ट्रांसफार्मर में अचानक ब्लास्ट होने के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। हादसे में दुकानदार समेत कई अधिवक्ता गंभीर रूप से झुलस गये। गंभीर रूप से झुलसे एक अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद मौत हो गयी है। वहीं तीन अन्य अधिवक्ताओं को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना से आक्रोशित अधिवक्ता जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।
पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी। जब कोर्ट के गेट नंबर एक के पास ट्रांसफॉर्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया। ट्रांसफॉर्मर के ब्लास्ट होने के बाद वहां मौजूद कई दुकानदार और वकील गंभीर रूप से झुलस गये। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देवेंद्र प्रसाद ने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य अधिवक्ताओं का उपचार चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। वहीं घटना के बाद नाराज अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट गेट पर जमकर हंगामा किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि कोर्ट में सुरक्षा के नाम पर कोई भी इंतजाम नहीं किये गये हैं। ट्रांसफार्मर बहुत पुराना था। जिसके चलते यह घटना हुई।
शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ विस्फोट
कोर्ट में घटना के वक्ता मौजूद लोगों के अनुसार गेट नंबर के पास ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के चलते ब्लास्ट हुआ। भीषण विस्फोट के बाद ट्रांसफार्मर का खौलता तेल दूर तक गिरा। खौलते तेल की जद में आए वकील और दुकानदार गंभीर रूप से झुलस गये। हादसे के बाद अशोक राजपथ में भीषण जाम लग गया।