TRENDING TAGS :
राहुल जी! ट्रांसफार्मर के लिए किसान ने कलेक्टर साहिबा के पैरों में रखा सिर
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त सीएम कमलनाथ ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निपटारे का निर्देश दिया था। लेकिन यूपी की सीमा से सटे शिवपुरी जिले में एक किसान द्वारा आवेदन के छह महीने बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।
शिवपुरी : मध्य प्रदेश के नवनियुक्त सीएम कमलनाथ ने किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित निपटारे का निर्देश दिया था। लेकिन यूपी की सीमा से सटे शिवपुरी जिले में एक किसान द्वारा आवेदन के छह महीने बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। इससे हताश किसान ने आपबीती सुनाते हुए अपना सिर कलेक्टर के पैरों में रख दिया।
ये भी देखें : हिटमैन रोहिन शर्मा बने पापा, घर में आई नन्ही परी
किसान अजीत ने 6 महीने पहले ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसे जमा किए थे लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला और उसकी फसल बर्बाद हो गई।
क्या है मामला
अजीत डीएम ऑफिस पहुंचा था गुहार लगाने, कलेक्टर जब ऑफिस से बाहर निकली तो उसने कलेक्टर के पैरों पर अपना सिर रखते हुए गिड़गिड़ाते हुए कहा, बहन जी मेरी सुन जाओ', लेकिन कलेक्टर उसकी बात नहीं सुनती और कार में जाकर बैठ जाती हैं। तभी एक नेता उनकी कार के पास आता है, तो कलेक्टर साहिबा उस नेता से बात करने लगती हैं। इसके बाद अजीत फिर अपना दुखड़ा सुनाता है, कलेक्टर उसकी बात सुन जांच कराने की बात कहती हैं और वहां से निकल जाती हैं।
ये भी देखें : बांग्लादेश: क्रिकेट कप्तान मुर्तजा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री