×

Jhansi News: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें पुरी-गंगासागर की यात्रा

Jhansi News: पुरी गंगासागर की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। भारत गौरव विशेष ट्रेन-पुरी-गंगा सागर यात्रा का फाल्गुन माह में संचालन 16 फरवरी से 25 फरवरी तक करने जा रहा है।

B.K Kushwaha
Published on: 25 Jan 2023 7:14 PM IST
Travel to Puri Gangasagar by Bharat Gaurav Tourist Train
X

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करें पुरी गंगासागर की यात्रा

Jhansi News: पुरी गंगासागर की यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। भारत गौरव विशेष ट्रेन-पुरी-गंगा सागर यात्रा का फाल्गुन माह में संचालन 16 फरवरी से 25 फरवरी तक करने जा रहा है। 16 फरवरी को पहली बार यूपी के लोगों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कानपुर से सफर करने का मौका मिलेगा। यह ट्रेन रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी चला रही है।

सभी सुख सुविधाओं से लैसे वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन से पुरी में जगन्नाथ मंदिर एवं कोणार्क सूर्य मन्दिर, गंगा सागर तीर्थ, कोलकाता में काली माता मंदिर, बैजनाथ में बैजनाथधाम ज्योर्तिलिंग, गया में महाबोधि मंदिर एवं विष्णुपद मन्दिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कोरीडोर के दर्शन हेतु यात्रा कराई जायेगी। आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन में बैठने की सुविधा अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर तथा लखनऊ से श्रद्धालु अपनी यात्रा शुरु कर सकेंगे।

23 हजार 280 में एसी के तृतीय श्रेणी के कोच में करें सफर

नौ दिन और दस रात्रि की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 23 हजार 280 रुपये देने होंगे। वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी सीट पर शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्री का जानकारी आदि प्रदान करने के लिए इंफोटेंमेंट सिस्टम भी लगाया गया है। यह ट्रेन भारत सरकार की पहल देखा अपना देश के अनुरुप घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। सरकार/ पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रायलय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

किराया जानिए

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के सभी कोच थर्ड एसी क्लास के हैं। इसमें कुल 600 सीटें हैं, जिनमें से केवल 300 मानक हैं और वहीं सर्वश्रेष्ठ श्रेणी हैं। बेस्ट क्लास में सफर करने के लिए 34390 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 26,450 रुपये और 5 से 11 बच्चे के लिए 23,810 रुपये चुकाने होंगे। मानक वर्ग में एकल अधिभोग के लिए किराया रुपया 30,270 है।

24 महीनों में कर सकते हैं भुगतान

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुगम और अधिक आकर्षक बनाने के लिए पेटीएम व रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है जिससे टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में भी किया जा सके। भुगतान के लिए कुल राशि को 3, 6,9,12, 18 व 24 महीनों की किश्तों से पूरा किया जा सकेगा। किश्तों से भुगतान की यह सुविधा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करने पर उपलब्ध रहेगी।

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगी सुविधा

यात्रा की पूरी अवधि के दौरान आईआरसीटीसी की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी। प्रत्येक भोजन सेवा के बाद रसोई और रेस्तरां को साफ व सैनिटाइज किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।

ये सुविधाएं मिलेंगी

ट्रेन में पेंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनेगा, ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी, सुरक्षा के लिए गार्ड भी रहेंगे मौजूद, ट्रेन के अलावा विभिन्न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्यवस्था होगी, ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्तरां और बैंक्वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा, इश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी।

इन नंबरों पर करा सकते है बुकिंग

लखनऊ- 8287930908/8287930902

कानपुर- 8595924298/ 8287930930

आगरा- 8287930920

ग्वालियर- 8595924299

झांसी- 8595924291/8595924300

मथुरा- 8287931792



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story