TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तीन तलाक बिल पर JDU ने बीजेपी को दिया झटका, मंदिर मुद्दे पर पहले ही इंकार

लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के बाद केंद्र सरकार राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए हाथ-पैर मार रही है लेकिन लेकिन राज्यसभा में सरकार की राह आसान नहीं है। उसके अपने ही विरोध करने का मन बना चुके हैं। बिहार में गठबंधन की सदस्य जदयू ने साफ किया है कि वो तीन तलाक के बिल का राज्यसभा में विरोध करेगी। 

Rishi
Published on: 4 Jan 2019 10:42 AM IST
तीन तलाक बिल पर JDU ने बीजेपी को दिया झटका, मंदिर मुद्दे पर पहले ही इंकार
X

नई दिल्ली : लोकसभा में तीन तलाक बिल को पास कराने के बाद केंद्र सरकार राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए हाथ-पैर मार रही है लेकिन लेकिन राज्यसभा में सरकार की राह आसान नहीं है। उसके अपने ही विरोध करने का मन बना चुके हैं। बिहार में गठबंधन की सदस्य जदयू ने साफ किया है कि वो तीन तलाक के बिल का राज्यसभा में विरोध करेगी।

ये भी देखें : अमेठी का राजनीतिक तापमान गर्म,एक ही दिन पहुंच रहे राहुल व स्मृति

जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से इस बिल को जल्दबाजी में संसद में लाया गया है उससे बचना चाहिए था। इस बिल को सदन में लाने से पहले इसपर और चर्चा की जानी चाहिए थी। अगर यह बिल राज्यसभा में लाया जाता है तो वह इस बिल का विरोध करेंगे और सरकार के खिलाफ वोट करेंगे।

ये भी देखें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिल रही राहत, 65 रुपए तक जा सकता है भाव

क्यों है विरोध

बिहार में 17 फीसदी मुस्लिम आबादी है। ऐसे में राज्य सरकार ने पहले जहां साफ़ किया कि राम मंदिर के मसले पर भाजपा का साथ नहीं दे सकती है। वहीं अब तलाक बिल पर भी वो बीजेपी से अलग खड़ी हो गई है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story