×

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट

लोकसभा में चर्चा के बाद गुरुवार को तीन तलाक बिल पास हो गया है। तीन तलाक बिल को लेकर लोकसभा में विपक्ष ने विरोध जताया। विपक्ष तीन तलाक बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग कर रहा था। लोकसभा में कांग्रेस, एआईएडीएमके समेत कई विपक्षी दलों ने तीन तलाक बिल के खिलाफ सदन से वॉकआउट किया। 

Dharmendra kumar
Published on: 27 Dec 2018 7:08 PM IST
लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट
X

नई दिल्ली: लोकसभा में चर्चा के बाद गुरुवार को तीन तलाक बिल(2018) पास हो गया। तीन तलाक बिल को लेकर लोकसभा में विपक्ष ने विरोध जताया। विपक्ष तीन तलाक बिल को सिलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग कर रहा था।

अब अगर कोई भी मुस्लिम व्यक्ति पत्नी को एक साथ तीन तलाक बोलता है तो उसे तीन साल तक की सजा हो सकती है। सदन में मौजूद 256 सांसदों में से 245 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया, जबकि 11 सदस्यों ने इसके खिलाफ अपना वोट दिया। इसके साथ ही सदन में असदुद्दीन ओवैसी का संशोधन प्रस्ताव भी गिर गया। इसके पक्ष में सिर्फ 15 वोट पड़े।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story