TRENDING TAGS :
शीर्ष अदालत के फैसले से विवाद खत्म हो जाएगा, फैसले का स्वागत : कांग्रेस
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को तीन तलाक मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक करार दिया और उम्मीद जताई कि इससे इस मुद्दे पर जारी विवाद समाप्त हो जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, "हम इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि इस्लाम मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और पक्षपात का समर्थन नहीं करता।"
ये भी देखें:कहीं पायल पहनना खटका तो कहीं पत्नी का सड़क पर आगे चलना, दे दिया तलाक
सुरजेवाला ने कहा, "इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को बल मिला है, जो सदियों से इसकी पीड़ित रही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस फैसले के बाद सभी पक्ष संतुष्ट होंगे और यह विवाद समाप्त हो जाएगा।"
Next Story