×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनाव से पहले 570 करोड़ रुपए जब्त, कंटेनरों में छुपाकर रखे थे पैसे

By
Published on: 14 May 2016 5:16 PM IST
चुनाव से पहले 570 करोड़ रुपए जब्त, कंटेनरों में छुपाकर रखे थे पैसे
X

तिरुपुर: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार की सुबह चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बड़ी रकम बरामद की है। तिरुपुर जिले में आयोग की टीम ने चेकिंग के दौरान पीछाकर तीन कंटेनर ट्रकों से करीब 570 करोड़ रुपए नकद बरामद किए।

पुलिस को देखकर भागने लगे ड्राइवर

-आयोग की फ्लाइंग स्कवॉड तिरुपुर जिले के चेंगापल्ली में चेकिंग कर रही थी।

-इस बीच वहां से तीन टैंकर अफसरों की ओर से रुकने के इशारों को नजरअंदाज कर गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी।

-अफसरों और पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और काफी दूर जाकर इन्हें पकड़ा और पूछताछ की।

बैंकों के बीच रकम ट्रांसफर का दावा

-ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह आंध्रप्रदेश से इतनी बड़ी रकम ला रहे हैं।

-उन्होंने दावा किया कि भारतीय स्टेट बैंक, कोयंबटूर से विशाखापट्टनम की शाखाओं के बीच रकम ट्रांसफर की जा रही थी।

-अपने दावे को साबित करने के लिए वे लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए।

-इसके बाद अफसरों ने कंटेनरों को रोक कर रखा है।

खोला नहीं गया कंटेनर

-कंटेनर ट्रकों को तीन कारें एस्कॉर्ट कर रही थी।

-उन पर सवार लोगों ने खुद को पुलिस होने का दावा किया, लेकिन वे लोग यूनिफॉर्म में नहीं थे।

-उन्होंने कहा कि आयोग के अफसरों को लुटेरे समझकर रुकने की बजाय भागने लगे थे।

-तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश लखोनी ने कहा है कि इन वाहनों को अभी जब्त नहीं किया गया है और न ही कंटेनर को खोला गया है।

अब तक 100 करोड़ रुपए जब्त

-आयोग की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

-आशंका है कि प्रदेश में 16 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच इसका इस्तेमाल किया जाना था।

-प्रचार अभियान के दौरान आयोग अब तक जांच के सिलसिले में 100 करोड़ रुपए जब्त कर चुका है।



\

Next Story