×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

व्हाइट हाउस में ट्रंप ने जलाया दिवाली का दिया, कहा- 'मेरे मन में पीएम मोदी का बहुत सम्मान'

Shivakant Shukla
Published on: 14 Nov 2018 10:11 AM IST
व्हाइट हाउस में ट्रंप ने जलाया दिवाली का दिया, कहा- मेरे मन में पीएम मोदी का बहुत सम्मान
X

नई दिल्ली: इस बार दिवाली के मौके पर अमेरिका के व्हाइट हाउस में दीया नहीं जलाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को देर से ही सही लेकिन व्हाइट हाउस में दिवाली का दीया जलाया। उस दौरान भारतीय अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और जल्द ही उनसे बातचीत करेंगे। बता दें कि ट्रंप और मोदी 30 नवम्बर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जहां इन दोनों के बीच बैठक होने की संभावना है। व्हाइट हाउस ने हालांकि इस संबंध में अब तक कोई घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें— सोनिया-राहुल और फर्नांडिस के आयकर मामले की सुनवाई 4 दिसंबर को



ये भी पढ़ें— राफेल विमान सौदा मामला: सर्वोच्च न्यायालय आज करेगा अहम सुनवाई

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली के जश्न के दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना से कहा, ‘‘मैं जल्द उनसे बातचीत करूंगा। शुक्रिया।’’ सरना ने ट्रम्प की बातों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘वह भी आपसे मिलना चाहते हैं।’’ व्हाइट हाउस के दिवाली के जश्न में विशेष रूप से आमंत्रित सरना से ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारत से लगाव है।

उन्होंने कहा कि ‘‘हमें आपका देश पसंद है। जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी के लिये मेरे मन में बेहद सम्मान है। कृपया मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीजिये।’’ ट्रंप और मोदी के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story