×

तूतीकोरिन: स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनों के पीड़ितों को याद किया गया

जिले में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। जिले के विभिन्न भागों में पीड़ितों की तस्वीरों के आगे मोमबत्ती जलाकर उनके परिजनों ने उन्हें याद किया।

Roshni Khan
Published on: 29 March 2023 12:15 PM IST
तूतीकोरिन: स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनों के पीड़ितों को याद किया गया
X

तूतीकोरिन (तमिलनाडु): स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोलीबारी की घटना को बुधवार को एक वर्ष पूरा हो गया और स्थानीय लोगों ने यहां इस गोलीबारी के पीड़ितों को याद किया।

स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस की गोलीबारी में पिछले वर्ष 13 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी देंखे:सुषमा स्वराज ने संबंध मजबूत करने को लेकर किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के साथ की बातचीत

जिले में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। जिले के विभिन्न भागों में पीड़ितों की तस्वीरों के आगे मोमबत्ती जलाकर उनके परिजनों ने उन्हें याद किया।

गौरतलब है कि 22 मई, 2018 को स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन उग्र हो गया था और आंदोलनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी । तब पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी।

ये भी देंखे:हमारे विधायकों के भाजपा में शामिल होने की खबर भ्रामक : राजभर

पिछले वर्ष 22-23 मई को हुई गोलीबारी में 13 लोग मारे गये थे।

प्रदर्शनकारी प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर तूतीकोरिन में स्थित वेदांता की स्टरलाइट कॉपर इकाई को बंद करने की मांग कर रहे थे।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story