TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस दिन लॉन्च होगी TVS की ये दमदार बाइक, जानिए इसकी खासियत

बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। टीवीएस मोटर्स ने नई अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) जल्द लाॅन्च होगी, क्योंकि कंपनी ने इसका टीजर लॉन्च किया है। कंपनी ने यह बाइक साल 2017 में भारत में लॉन्च की थी।

Dharmendra kumar
Published on: 19 May 2019 6:06 PM IST
इस दिन लॉन्च होगी TVS की ये दमदार बाइक, जानिए इसकी खासियत
X

नई दिल्ली: बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। टीवीएस मोटर्स ने नई अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) जल्द लाॅन्च होगी, क्योंकि कंपनी ने इसका टीजर लॉन्च किया है। कंपनीने यह बाइक साल 2017 में भारत में लॉन्च की थी।

उपभोक्ताओं के फीडबैक के आधार पर इस बाइक में कई अपग्रेड्स किए गए हैं। नई अपाचे में मकैनिकल और विजुअल दोनों अपडेट्स दिखेंगे। ऑनगोइंग वर्जन में बायर्स को इंजन में वाइब्रेशन की समस्या सामने आ रही है। नई अपाचे में इस समस्या को दूर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...मेरठ जोन की पुलिस ने 24 घंटे में वो कर दिखाया, जिसकी आप भी करेंगे तारीफ

कंपनी नई अपाचे को 28 मई को लॉन्च करेगी। नई अपाचे ऑनगोइंग मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत 2.24 लाख रुपये है। अपाचे RR 310 में KTM RC 390 से कम पावरफुल इंजन दिया गया है।

Apache 310 में 311cc फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 34BHP पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन में लिक्विड कूलिंग, ट्विन ओवरहेड कैमशाफ्ट्स, फोर वॉल्व हेड और फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस अपडेट में कंपनी बाइक में स्लिपर क्लच जोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें...पाकिस्तान में जन्मी इन दो बहनों ने काशी आकर किया मतदान, वजह कर देगी भावुक

इस बाइक में 373cc सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। जिसमें लिक्विड कूलिंग दी गई है। यह इंजन 44 Bhp पावर और 37Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है।

यह एक कारण है जिस वजह TVS भी अपनी नई अपाचे में स्लिपर क्लच दे सकता है। इसके अलावा TVS Apache RR 310 में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। रियर में मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में फुली डिजिलट इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में अलॉय वीइल्स, ट्यूबलेस टायर्स और ट्विन सीट डिजाइन दी गई है। ये सभी फीचर्स नई अपाचे में मौजूद रहने की उम्मीद है।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story