TRENDING TAGS :
गतिमान का पहला सफ़र पूरा, जेटली ने रेल मंत्री और देशवासियों को दी बधाई
नई दिल्ली: दिल्ली से आगरा तक शुरु की गई देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस ने अपनी पहली यात्रा पूरी कर ली है। देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गतिमान की इस यात्रा को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु और देश की जनता को बधाई दी है।
जेटली ने ट्विटर के माध्यम से सुरेश प्रभु को बधाई देते हुए कहा कि देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की शुरुआत के लिए सुरेश प्रभु और देश की जनता को बधाई। यह रेलवे की एक अच्छी शुरुआत है।
Congratulations @sureshpprabhu & people of Agra-Delhi on the launch of Gatiman Exp-fastest train in India today.Great beginning for Railways
— Arun Jaitley (@arunjaitley) April 5, 2016
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को दी रही झंडी
-आपको बता दें कि इस पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें... VIDEO:प्रभु ने दिखाई गतिमान एक्सप्रेस को हरी झंडी, ये मिलेंगी सुविधाएं
गतिमान एक्सप्रेस लोगों के लिए एक खास अनुभव
-गतिमान को रवाना करते वक्त सुरेश प्रभु ने कहा था कि गतिमान एक्सप्रेस लोगों के लिए एक खास अनुभव होगा।
-देश की सबसे तेज ट्रेन को मैंने हरी झंडी दिखा दी है और रेलवे विकास के रास्ते की ओर अग्रसर है।