TRENDING TAGS :
Pakistan News Today: भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्वीटर अकाउंट बैन, सोशल मीडिया कंपनी ने बताई ये वजह
Pakistan News Today: भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट बैन कर दिया गया है।
Pakistan News: भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट बैन कर दिया गया है। भारतीय ट्वीटर यूजर्स जब यहां पहुंच रहे हैं तो उन्हें अकाउंट के बंद होने की जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया कंपनी ट्वीटर की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आ गई है। कंपनी ने बयान जारी कर बताया कि शिकायत मिलने के बाद भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्वीटर अकाउंट को बैन कर दिया है।
दरअसल, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन पॉपलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) समेत 8 मजहबी कट्टरपंथी संगठनों के टेरर लिंक पाए जाने के बाद उनपर 5 साल का बैन लगा दिया गया था। इस फैसले के विरोध में पाकिस्तान सरकार के ट्वीटर हैंडल से कई ट्वीट किए गए थे। जिसमें बैन के खिलाफ काफी – कुछ लिखा गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत सरकार के शिकायत के बाद ट्वीटर ने ये कार्रवाई की है।
इससे पहले गुरूवार 29 सितंबर को केंद्र सरकार की शिकायत के बाद ट्वीटर इंडिया ने प्रतिबंधित संगठन पॉपलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का ट्वीटर अकाउंट भी बैन कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे एक दिन पहले यानी 28 सितंबर को संगठन पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया था। पीएफआई और उसके साथी संगठनों पर देश में धार्मिक कट्टरता फैलाने और आतंकी संगठनों के साथ रिश्ते रखने का आरोप है।
पिछले दिनों देशभर में हुई छापेमारी के दौरान 100 से अधिक पीएफआई के संदिग्ध लोग गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए थे। एनआईए ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने कई बड़े खुलासे किए। गिरफ्तार संदिग्धों ने बताया कि पीएफआई अपनी बैठकों में गैर मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ तकरीरें देता था। उनके खिलाफ हिंसा के लिए मुस्लिम युवाओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती थी। जकात और चंदे के रूप में प्राप्त पैसे का इस्तेमाल आतंक की पाठशाला के संचालन के लिए किया जाता था।