TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Twitter: नवंबर अंत तक भारत में हट जाएगा ब्लू टिक, जानिये अब कौन होगा ब्लू टिक का हकदार

Twitter: ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने भारत में ब्लू टिक के सत्यापन सद्स्यता शुल्क लेने की घोषणा कर दी है।

Jugul Kishor
Published on: 6 Nov 2022 2:20 PM IST
Twitter
X

Twitter (Pic: Social Media)

Twitter: ट्विटर ने 'ब्लू टिक' (Blue Tick) के साथ 7.99 डॉलर प्रति महीना सब्सक्रिप्शन सेवा शुल्क लेनी शुरु कर दी है। कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और यूके में ब्लू टिक के लिये सब्सक्रिप्शन शुल्क सेवा लागू कर दी है। एलन मस्क ने भारत में ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन शुल्क सेवा लेने की घोषणा कर दी है। एलन मस्क ने कहा नवंबर महीने के अंत तक भारत में भी सब्सक्रिप्शन शुल्क सेवा लागू कर दिया जायेगा। भारत में भी ट्विटर पर ब्लू टिक उन्ही लोगों को दिया जायेगा जो सब्सक्रिप्शन शुल्क देंगे। अन्यथा सभी लोगों का भारत में ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया जायेगा। भारत में भारतीय उपयोगकर्ताओं से क्रय शक्ति को ध्यान में रखते हुए कम भुगतान करने की उम्मीद की जा रही है। भारत में ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 200 रुपये प्रति माह से कम होने की उम्मीद की जा रही है।

ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने काफी खींचतान के बाद में आज 6 नवंबर 2022 को 8 डालर माह प्रति डालर की सब्सक्रिप्शन सेवा को लागू कर दिया है। ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन शुल्क सेवा ब्लू टिक वाले वेरिफाइड अकाउंट के लिये चालू की है। ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन एपल आईफोन यूजर्स के लिए अपने iOS ऐप को अपडेट कर दिया है।

सब्सक्रिप्शन शुल्क सेवा देने पर ये मिलेंगी सुविधायें

एलन मस्क के मुताबिक सब्सक्रिप्शन शुल्क सेवा देने के बाद में यूजर को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे। मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो ब्लू टिक वाले सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं। एलन मस्क ने यह भी कहा ब्लू टिक के लिये सब्सक्रिप्शन शुल्क देने वाले लोगों को कुछ अन्य भी फीचर मिल सकते हैं जिन पर काम चल रहा है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story