×

Twitter: 'कू' का ट्विटर हैंडल सस्पेंड, को-फाउंडर बिदावकता ने दिया मस्क को ये करारा जवाब

Koo Account Suspended: इससे पहले ट्विटर ने कई बड़े विदेशी पत्रकारों के खातों को बैन किया गया। इन पत्रकारों के बैन करने के बाद एलन मस्क की कड़ी आलोचना हुई। जिस पर एलन मस्क ने जब दिया।

Viren Singh
Written By Viren Singh
Published on: 17 Dec 2022 1:27 PM IST (Updated on: 17 Dec 2022 1:42 PM IST)
Koo Account Suspended
X

Koo Account Suspended on Twitter (सोशल मीडिया) 

Koo Account Suspended: दुनिया के सबसे बड़े रईसों में से एक और टेस्ला के सीईओ को एलन मस्क ने जब से नीली चिड़िया वाली सोशल मीडिया ट्विटर का अधिग्रहण किया है, वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी वे छंटनी करके सुर्खियां में छाए रहे तो कभी वह ट्विटर पर बैन हुए अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खाते को बाहाल कर सुर्खियां बटोरी। एक बार फिर मस्क सुर्खियों में बने हुए हैं और इस बार सुर्खियों का विषय कई वैश्विक पत्रकारों को बैन करने के साथ भारत में अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनी 'कू' के खाते को बैन करना है। ट्विटर में कू के खाते को बैन करने के बाद अब कू के को-फाउंडर मयंक बिदावकता का बयान आया है।

कू का ट्विटर हैंडल सस्पेंड, मयंक बिदावतका ने दी प्रतिक्रिया

कू के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट साक्षा करते हुए कहा कि शुक्रवार को शुक्रवार को ट्विटर ने अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी 'कू' के खाते को निलंबित कर दिया है। इस संदर्भ में बिदावतका ने ट्विटर पर दो अलग-अलग पोस्ट के जरिए ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क पर निशान साधा। बिदावतका ने ट्विट कर कहा कि "मैं भूल गया। और भी बहुत कुछ है! मास्टोडन खाते पर प्रतिबंध लगाना। मास्टोडन लिंक को यह कहते हुए अनुमति नहीं देना कि यह असुरक्षित है। उसके बाद कू के प्रतिष्ठित हैंडल पर प्रतिबंध लगाना। मेरा मतलब गंभीरता से है। आदमी को कितना अधिक नियंत्रण चाहिए?"

बिदावतका ने किया पत्रकारों का समर्थन

एक अन्य ट्विट पर बिदावतका ने कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पोस्ट करना डॉक्सिंग नहीं है। दूत को गोली क्यों मारी? वहीं, लिंक पोस्ट करने वाले पत्रकारों ने कुछ गलत नहीं किया। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के लिए एक लिंक पोस्ट करना उसी तरह नहीं है, जैसे एक ऑनलाइन लेख के लिए एक लिंक पोस्ट करना साहित्यिक चोरी नहीं है।

इन पत्रकारों के खातों को किया बैन

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर से लगभग आधा दर्जन प्रमुख पत्रकारों के खातों को निलंबित कर दिया था। निलंबित खातों में न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, सीएनएन के डोनी ओ'सुल्लीवन, द वाशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल, मैशेबल के मैट बाइंडर, द इंटरसेप्ट के मीका ली, राजनीतिक पत्रकार कीथ ओल्बरमैन, हारून रूपर और टोनी वेबस्टर हैं।

पत्रकारों को मस्क ने दिया जबाव

पत्रकरों का ट्विटर पर खाता बैन होने के बाद एलन मस्क की कड़ी आलोचना हो रही है। इस आलोचना के बीच एलन मस्क का जवाब आया। मस्क ने कहा था कि ट्विटर का नियम उन पत्रकारों पर भी लागू होता है, जो अन्य यूजर्स के लिए लागू है। उन्होंने कहा था कि यह पत्रकार मेरी रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर रहे थे, जोकि ट्विटर के प्राइवेसी नियम का उल्लंघन है।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story